विदिशा: फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के तहत जिले की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 6 जनवरी 2025 को किया गया. मतदाता सूची में 6 जनवरी तक कुल 11,220 नए मतदाता जोड़े गए. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रौशन कुमार सिंह ने इस अवसर पर जिले की पांचों विधानसभाओं की अद्यतन मतदाता सूची राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों और मीडिया के साथ साझा की.
राजनीतिक दलों को दी गई मतदाता सूची प्रतियां
कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को विधानसभावार तैयार मतदाता सूची की प्रतियां उपलब्ध कराईं. यह जानकारी कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार में आयोजित बैठक में साझा की गई. उन्होंने निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार तिथिवार क्रियान्वित कार्यों की विस्तृत जानकारी भी दी.
- MP में बढ़े 3 लाख 41 हजार नए वोटर, इंदौर में सबसे ज्यादा, उमरिया में घटे 590 मतदाता
- चुनाव आयोग का अभियान 13 जनवरी से, वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने या संशोधन कराने के लिए ये करें
महिला मतदाताओं में वृद्धि
जिले के जेंडर रेशियो में 5% वृद्धि हुई है. अब महिला मतदाताओं का अनुपात 918 से बढ़कर 923 हो गया है. जिले में कुल 1,347 मतदान केंद्र हैं, जिनमें शहरी क्षेत्र के 279 और ग्रामीण क्षेत्र के 1,068 केंद्र शामिल हैं.