भागलपुर: बिहार के भागलपुर में दसवीं के छात्र ने आत्महत्या कर ली है. सूचना पर पहुंची कहलगांव पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुट गई है. घटनास्थल से पुलिस एक लाइसेंसी रिवॉल्वर और मोबाइल फोन बरामद किया है. घटना कहलगांव थाना क्षेत्र के आनंद कॉलोनी की है.
भागलपुर में छात्र ने की आत्महत्या :मृतक छात्र की पहचान 14 वर्ष के रोमिल (बदला हुआ नाम) के रूप में हुई है. घटना रविवार सुबह 8 बजे की बताई जा रही है. छात्र ने आनंद विहार कॉलोनी में अपने घर पर आत्महत्या की. लेकिन पुलिस को घटना की जानकारी दोपहर में हुई. जिसके बाद मामले का खुलासा हो पाया. कहलगांव पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
आत्महत्या से पहले दोस्तों को भेजा था मैसेज :बताया जा रहा है कि छात्र रविवार सुबह करीब 5 बजे मोबाइल पर गेम खेल रहा था. उसने कुछ वीडियो मैसेज इंस्टाग्राम पर अपलोड किया था. उसके कुछ ही देर बाद ही अपनी जान दे दी. इस घटना से स्कूल और उसके दोस्त हैरान है.
रिजल्ट आने के बाद से डिप्रेशन में था छात्र :कहलगांव पुलिस ने बताया कि स्कूल की अर्धवार्षिक परीक्षा में छात्र को कम अंक मिले थे. जिससे वो डिप्रेशन में चला गया था. पिछले हफ्ते स्कूल की परीक्षा हुई थी और शुक्रवार को रिजल्ट आया था और रविवार को छात्र ने जान दे दी. मामले ले में पुलिस के द्वारा आवश्यक विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है.
''मामले में जांच जारी है. प्रथम दृष्टया छात्र द्वारा आत्महत्या की बात सामने आ रही है. पूछताछ में परिवार के सदस्यों ने बताया कि स्कूल की परीक्षा में उसे दो विषय में कम नंबर मिले थे, जिससे वो डिप्रेशन में था. आत्महत्या से पहले उसने अपने दोस्तों को मैसेज भेजा था कि वो जान दे रहा है. फिर उसने पिता की लाइसेंसी बंदूक को खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.''- देव गुरु, एसएचओ, कहलगांव पुलिस स्टेशन