बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर में 10वीं के छात्र ने की आत्महत्या, दो सब्जेक्ट में फेल होने से डिप्रेशन में था - STUDENT KILLED HIMSELF IN BHAGALPUR

भागलपुर में 10वीं के छात्र ने दोस्तों को सोशल मीडिया पर मैसेज भेजा, फिर आत्महत्या कर ली. आखिर क्यों, पढ़ें पूरी खबर

STUDENT KILLED HIMSELF IN BHAGALPUR
भागलपुर में आत्महत्या (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 9, 2024, 1:00 PM IST

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में दसवीं के छात्र ने आत्महत्या कर ली है. सूचना पर पहुंची कहलगांव पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुट गई है. घटनास्थल से पुलिस एक लाइसेंसी रिवॉल्वर और मोबाइल फोन बरामद किया है. घटना कहलगांव थाना क्षेत्र के आनंद कॉलोनी की है.

भागलपुर में छात्र ने की आत्महत्या :मृतक छात्र की पहचान 14 वर्ष के रोमिल (बदला हुआ नाम) के रूप में हुई है. घटना रविवार सुबह 8 बजे की बताई जा रही है. छात्र ने आनंद विहार कॉलोनी में अपने घर पर आत्महत्या की. लेकिन पुलिस को घटना की जानकारी दोपहर में हुई. जिसके बाद मामले का खुलासा हो पाया. कहलगांव पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

आत्महत्या से पहले दोस्तों को भेजा था मैसेज :बताया जा रहा है कि छात्र रविवार सुबह करीब 5 बजे मोबाइल पर गेम खेल रहा था. उसने कुछ वीडियो मैसेज इंस्टाग्राम पर अपलोड किया था. उसके कुछ ही देर बाद ही अपनी जान दे दी. इस घटना से स्कूल और उसके दोस्त हैरान है.

रिजल्ट आने के बाद से डिप्रेशन में था छात्र :कहलगांव पुलिस ने बताया कि स्कूल की अर्धवार्षिक परीक्षा में छात्र को कम अंक मिले थे. जिससे वो डिप्रेशन में चला गया था. पिछले हफ्ते स्कूल की परीक्षा हुई थी और शुक्रवार को रिजल्ट आया था और रविवार को छात्र ने जान दे दी. मामले ले में पुलिस के द्वारा आवश्यक विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है.

''मामले में जांच जारी है. प्रथम दृष्टया छात्र द्वारा आत्महत्या की बात सामने आ रही है. पूछताछ में परिवार के सदस्यों ने बताया कि स्कूल की परीक्षा में उसे दो विषय में कम नंबर मिले थे, जिससे वो डिप्रेशन में था. आत्महत्या से पहले उसने अपने दोस्तों को मैसेज भेजा था कि वो जान दे रहा है. फिर उसने पिता की लाइसेंसी बंदूक को खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.''- देव गुरु, एसएचओ, कहलगांव पुलिस स्टेशन

नोट :अगर आप किसी मानसिक समस्या से जूझ रहे हैं, तो आप अपनी परेशानी अपने दोस्त या रिश्तेदारों से बात करें. सही समय पर सलाह और परामर्श से आत्महत्या को रोका जा सकता है. डिप्रेशन का इलाज थेरेपी और दवा से संभव है.

आप इन हेल्पलाइन से भी संपर्क कर सकते हैं, यह निःशुल्क और गोपनीय है :-

ये भी पढ़ें : NIT पटना में आंध्र प्रदेश की छात्रा ने क्यों की खुदकुशी? पढ़ें इनसाइड स्टोरी - AP Student Suicide In NIT Patna

ये भी पढ़ें : कहीं आप भी तो गलती नहीं कर रहे हैं..! बिहार के मुजफ्फरपुर में 10 साल के छात्र का शव हॉस्टल से बरामद

ये भी पढ़ें : ट्रांसफर नहीं होने के कारण BPSC शिक्षक ने की खुदकुशी! मर्डर के एंगल से भी तफ्तीश शुरू

ये भी पढ़ें : OMG! बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा में फेल होने पर लड़की ने पहाड़ से लगाई छलांग, ऐसे बची जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details