पटना:25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की 100वीं जयंती है. भारतीय जनता पार्टी अटल बिहारी बाजपेई का जन्म शताब्दी समारोह मना रही है. मंगलवार को जन्मशताब्दी समारोह से पूर्व संध्या पर पटना के गांधी मैदान में अटल विचार परिषद द्वारा अटल दौड़ निबंध एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस आयोजन के जरिए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई को याद किया गया और उन्हें श्रद्धांजलि भी दी.
गांधी मैदान में अटल दौड़:पटना के गांधी मैदान में अटल दौड़ में पटना की कई कोचिंग के छात्र-छात्राएं के साथ-साथ कई निजी स्कूलों और सरकारी स्कूल की छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. डॉक्टर सहजानंद सिंह ने हरी झंडी दिखाकर अटल दौड़ की शुरुआत की. वहीं गांधी मैदान में ही निबंध और पेंटिंग प्रतियोगिता भी स्कूली बच्चों के बीच करवाया गया है. इस मौके पर अटल विचार परिषद के संयोजक डॉक्टर अर्जित शाश्वत चौबे आईएमए के पूर्व अध्यक्ष सहजानंद सिंह भी मौजूद रहे हैं.