बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अटल जी की 100वीं जयंती पर पटना में अटल दौड़, गांधी मैदान में आयोजित हुई निबंध और पेंटिंग प्रतियोगिता - ATAL BIHARI VAJPAYEE

पटना के गांधी मैदान में अटल बिहारी बाजपेई की 100वीं जयंती के मौके पर अटल दौड़ और निबंध एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

पटना में अटल दौड़ में शामिल लोग
पटना में अटल दौड़ में शामिल लोग (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 24, 2024, 5:20 PM IST

पटना:25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री टल बिहारी बाजपेई की 100वीं जयंती है. भारतीय जनता पार्टी अटल बिहारी बाजपेई का जन्म शताब्दी समारोह मना रही है. मंगलवार को जन्मशताब्दी समारोह से पूर्व संध्या पर पटना के गांधी मैदान में अटल विचार परिषद द्वारा अटल दौड़ निबंध एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस आयोजन के जरिए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई को याद किया गया और उन्हें श्रद्धांजलि भी दी.

गांधी मैदान में अटल दौड़:पटना के गांधी मैदान में अटल दौड़ में पटना की कई कोचिंग के छात्र-छात्राएं के साथ-साथ कई निजी स्कूलों और सरकारी स्कूल की छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. डॉक्टर सहजानंद सिंह ने हरी झंडी दिखाकर अटल दौड़ की शुरुआत की. वहीं गांधी मैदान में ही निबंध और पेंटिंग प्रतियोगिता भी स्कूली बच्चों के बीच करवाया गया है. इस मौके पर अटल विचार परिषद के संयोजक डॉक्टर अर्जित शाश्वत चौबे आईएमए के पूर्व अध्यक्ष सहजानंद सिंह भी मौजूद रहे हैं.

अटल बिहारी बाजपेई की 100वीं जयंती पर पटना में दौड़ प्रतियोगिता (ETV Bharat)

याद किये गए अटल बिहारी बाजपेई:अटल दौड़ की शुरुआत करते हुए आईएमए की पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर सहजानंद सिंह ने कहा कि "अटल से बड़ा कोई नेता आज तक पूरे देश में नहीं हुआ. हम लोग उनके आदर्श को मानते हैं और हम चाहते हैं कि इस तरह की राजनीति करने वाला नेता हमारे देश में हो." आज के दिन हम उन्हें याद करेंगे और उनकी याद में ही इन सब प्रतियोगिता को करवाने का काम हम लोग गांधी मैदान में कर रहे हैं. इस मौके पर बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे भी मौजूद रहेंगे.

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details