WPL 2024 : एलिसा पैरी के शानदार प्रदर्शन से बैंगलोर ने मुंबई को हराकर प्लेऑफ में बनाई जगह - wpl 2024 RCB vs MI
महिला प्रीमियर लीग में स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली आरसीबी ने प्लेऑफ में जगह बना ली है. मुंबई बनाम आरसीबी के बीच खेले गए मुकाबले में एलिसा पैरी ने शानदार प्रदर्शन किया. पढ़ें पूरी खबर......
नई दिल्ली :महिला प्रीमियर लीग का 19वां मैच मंगलवार को आरसीबी और मुंबई के बीच खेला गया. अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 113 रन बनाए जिसको रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने गत चैंपियन मुंबई इंडियंस को 30 गेंद रहते सात विकेट से हरा दिया. एलिसे पेरी ने मध्यम गति की गेंदबाजी का शानदार प्रदर्शन करते हुए 15 रन देकर 6 विकेट झटके. इसके साथ ही उन्होंने 40 रन भी बनाए.
इस जीत के साथ आरसीबी की प्लेऑफ में जगह पक्की हो गई है. हार से गत चैंपियन मुंबई इंडियंस की डब्ल्यूपीएल के फाइनल में सीधे जगह बनाने की संभावना को नुकसान पहुंचा. मुंबई इंडियंस की हार ने अंक तालिका में शीर्ष पर मौजूद दिल्ली कैपिटल्स को राहत दी. अब उन्हें गुजरात जायंट्स के खिलाफ अपना अगला मैच जीतने की जरूरत है. इस जीत से दिल्ली को 12 अंक हासिल करने और फाइनल में अपनी जगह पक्की करने में मदद मिलेगी. दिल्ली कैपिटल्स की एक बड़ी हार से उनके 10 अंक हो जाएंगे.
आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. उसके इस फैसले ने आरसीबी को फायदा पहुंचाया. मुंबई ने पहले विकेट के लिए 43 रन बनाए. हेले मैथ्यूज 26 रन बनाकर सोफी डिवाइन की गेंद पर पेरी के हाथों कैच आउट हुई. इसके बाद पेरी ने सजीवन सजना को 30 रन पर आउट कर दिया. नौवें ओवर में दो गेंदों पर दो विकेट गिरने से मुंबई इंडियंस का स्कोर 65/3 हो गया और 11वें ओवर में चार रन बाद अमेलिया केर आउट हो गईं. यह सिलसिला लगातार विकेट खोने की वजह से जारी रहा. पेरी ने अभूतपूर्व प्रदर्शन करते हुए 15 रन देकर 6 विकेट झटके. मुंबई इंडियंस ने पहली पारी में 113 रन बनाए.
जवाब में आरसीबी की भी शुरुआत खराब रही और टीम के 22 रन के स्कोर पर सोफी मोलिनक्स नौ रन पर आउट हो गईं. कप्तान स्मृति मंधाना ने भी 13 गेंदों में सिर्फ 11 रन बनाए. सोफी डिवाइन सातवें ओवर में आरसीबी के 39 रन के स्कोर पर आउट हुई. एलिसे पेरी और ऋचा घोष ने चौथे विकेट के लिए 76 रन बनाकर आरसीबी को मैच जिताया.
पेरी ने 38 गेंदों में नाबाद 40 रन बनाए और ऋचा घोष ने 28 गेंदों में 36 रन बनाए. आरसीबी ने बहुत कुछ बचाते हुए मैच जीत लिया. पेरी ने पांच चौके और एक छक्का लगाया, जबकि ऋचा घोष, जिन्हें नेट साइवर-ब्रंट द्वारा गिराए जाने के बाद शुरुआती राहत मिली, उन्होंने चार चौके और दो छक्के लगाए. इसके बाद उन्होंने 43 गेंदों में अपनी चौथे विकेट की साझेदारी में अर्धशतक पूरा किया, जिसमें पेरी ने 15 रन और ऋचा घोष ने 28 रन बनाए.