बिहार

bihar

ETV Bharat / sports

राजगीर में चीन ने लगाई जीत की हैट्रिक, मलेशिया ने कोरिया को हराकर चखा जीत का स्वाद

महिला हॉकी एशियन चैंपियंस में गुरुवार को चीन और मलेशिया ने जीत दर्ज की है. वहीं भारत और थाइलैंड के बीच मुकाबला चल रहा है.

राजगीर में एशियाई महिला हॉकी चैंपियनशिप
राजगीर में एशियाई महिला हॉकी चैंपियनशिप (ETV Bharat)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Nov 14, 2024, 5:48 PM IST

नालंदा: बिहार के राजगीर में एशियाई महिला हॉकी चैंपियनशिप ट्रॉफीमें गुरुवार मलेशिया ने कोरिया को 2-1 से हराया. जबकि दूसरे मुकाबले में चीन ने जापान को 2-1 हराकर जीत की हैट्रिक लगा दी है. वहीं तीसरे मुकाबले में भारत की भिड़ंत थाइलैंड से चल रहा है. समाचार लिखे जाने तक भारत ने थाइलैंड पर बढ़त बना ली है.

मलेशिया ने कोरिया को दी शिकस्त:दक्षिण कोरिया के खिलाफ मलेशिया अपने तीसरे मुकाबले में 2-1 से पहली जीत दर्ज है. इस पहली जीत से मलेशिया की टीम ने मुकाबले में वापसी की और खोए आत्मविश्वास को वापस लाया है. मलेशिया ने अबतक तीन में से एक मैच में जीत हासिल की है. उसने आज अपनी पहली जीत हासिल की है.

राजगीर में महिला हॉकी चैंपियनशिप देखने के लिए दर्शकों की भीड़ (ETV Bharat)

दूसरे हॉफ में मैच हुआ रोमांचक: पहले मैच में मलेशिया ने दो मुकाबले में भारत और चीन से हुई करारी हार के बाद अपने तीसरे मुकाबले में कोरिया के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन की बदौलत मलेशिया ने पहली जीत दर्ज की. मलेशिया ने आज के मैच में पहले ही हाफ में एक गोल खा चुकी थी, लेकिन दूसरे हॉफ में दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. वहीं, तीसरे हाफ में मलेशिया की टीम कोरिया पर पूरी तरह हावी दिखी और कुछ ही मिनट के अंतराल में दो गोल दाग बढ़त बनाकर उसे बरकरार रख मैच जीत लिया.

राजगीर में चीन ने लगाई जीत की हैट्रिक:वहीं चीन ने अबतक अपने तीनों मैच जीते हैं. चीन ने गुरुवार को अपने तीसरे मुकाबले में जापान को शिकस्त दी है. भारत के मुकाबले चीन का गोल अंतर भी बहुत ज्यादा है. चीन का गोल अंदर 21 है. वह एशियन महिला हॉकी चैंपियनशिप ट्रॉफी तालिका में शीर्ष पर बना हुआ है. भारत को गोल अंतर 5 है.

राजगीर हॉकी स्टेडियम (ETV Bharat)

मलेशिया को भारत और चीन से मिली थी हार: बता दें कि बिहार के ऐतिहासिक शहर राजगीर में आयोजित महिला एशियाई चैंपियनशिप का आयोजन 11 से 20 नवंबर तक आयोजित किया जा रहा है. जिसके पहले मुकाबले में भारत को मलेशिया से 4-0 से हार मिली थी, जबकि दूसरे मुकाबले में कड़ी परिश्रम के बावजूद चीन से 5-0 से हार का सामना करना पड़ा था. दिन के मुकाबले में भी अंतर्राष्ट्रीय मैच देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details