नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को आईसीसी बल्लेबाजी टेस्ट रैंकिंग में बड़ा फायदा मिला है. विराट को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धमाकेदार शतक लगाने का फायदा रैंकिंग में मिला है.
आईसीसी टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में विराट की बड़ी छलांग इस समय विराट कोहली टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में 9 स्थान की छलांग के साथ 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं. इससे पहले वो 22वें स्थान पर मौजूद थे. इस समय उनके 689 प्वाइंट्स हैं.
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में विराट का धमाल दरअसल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में विराट कोहली का जलवा देखने के लिए मिला था. पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराया था. इस मैच में विराट ने विस्फोटक अंदाज में शतक लगाया था.
पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया शतक विराट कोहली ने इस मैच की दूसरी पारी में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 100 रनों की पारी खेली थी. उन्होंने 143 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 96.93 की स्ट्राइक रेट के साथ अपना शतक पूरा किया था. कोहली का शतक होते ही भारत ने अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी थी. अब टीम इंडिया इस सीरीज का दूसरा मैच 6-10 दिसंबर के बीच एडिलेड में खेलती हुई नजर आएगी.
विराट लंबे समय से टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में टॉप 20 में बने हुए थे लेकिन हाल ही में वो टॉप 20 से बाहर हो गए थे, जो भारतीय फैंस के लिए एक बड़ा झटका था. अब विराट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी बचे हुए 4 टेस्ट में बल्ले के साथ अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो वो टॉप 10 में एंट्री मार सकते है. टेस्ट के नंबर 1 बल्लेबाज इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट हैं. वो 903 प्वाइंट्स के साथ नंबर 1 पर बने हुए हैं.
विराट के अलावा यशस्वी और बुमराह का जलवा भी बरकरार विराट कोहली के अलावा यशस्वी जायसवाल को भी 2 स्थान का फायदा हुआ है. यशस्वी ने पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में शतक लगाकर 2 स्थान की छलांग लगाई है. पहले वो चौथे स्थान पर थे अब वो दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. उनके 825 प्वांट्स हैं. उन्होंने केन विलियमसन (804) को पीछे छोड़ दिया है. जबकि वो जो रूट (903) से पीछे हैं. आईसीसी टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग में भारत के जसप्रीत बुमराह 883 प्वाइंट्स के साथ पहले स्थान पर हैं. जबकि रविचंद्रन अश्विन 807 के साथ चौथे स्थान पर हैं. 794 अंकों के साथ रविंद्र जडेजा 7वें स्थान पर हैं.