दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विराट कोहली के बर्थडे पर जानिए उनके करियर की 5 बेहतरीन पारियां, पाकिस्तान के खिलाफ भी दो बार मचाई तबाही - VIRAT KOHLI 36TH BIRTHDAY

आज विराट कोहली अपना 36वां जन्मदिन मना रहे है. जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनकी 5 टॉप पारियों के बारे में बताने वाले हैं.

Virat Kohli
विराट कोहली (IANS Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Nov 5, 2024, 12:18 PM IST

नई दिल्ली: टीम इंडिया की रन मशीन विराट कोहली चाहे फॉर्मेट कोई भी हो रनों की झड़ी लगा देते हैं. वह वनडे, टी20 और टेस्ट जैसे फॉर्मेट में अपना स्टाइल बदलते रहते हैं. हाल ही में अंतरराष्ट्रीय टी20 फॉर्मेट को अलविदा कहने वाला यह स्टार क्रिकेटर फिलहाल वनडे और टेस्ट में खेलना जारी रखा हुआ है. आज (5 नवंबर) को किंग कोहली का जन्मदिन है. विराट आज 36 साल के हो गए हैं. आज उनके करियर की 5 बेहतरीन पारियों पर नजर डालते हैं.

पाकिस्तान के खिलाफ गरजा कोहली का बल्ला
साल 2012 में आयोजित एशिया कप में भारत का मुकाबला मीरपुर मैदान पर पाकिस्तान से हुआ था. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद हफीज और नासिर जमशेद के शतकों की बदौलत निर्धारित 50 ओवर में 329 रन बनाए. 330 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत को पहले ही ओवर में झटका लग गया. ओपनर गंभीर आउट हो गए. इसके बाद विराट बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने 148 गेंदों पर 183 रन बनाए. इसमें 22 चौके और एक छक्का शामिल था. इसके साथ ही 'प्लेयर ऑफ द मैच' का अवॉर्ड कोहली के खाते में गया. ये कोहली का वनडे में सर्वश्रेष्ठ स्कोर है.

विराट कोहली (ANI Photo)

श्रीलंका पर तबाही बनकर टूटे कोहली
फरवरी 2012 में आयोजित कॉमनवेल्थ बैंक सीरीज में भारत का सामना श्रीलंका से हुआ. इस मैच में श्रीलंकाई टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 320 रन बनाए. इस ट्राई सीरीज के फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को 40 ओवर के अंदर लक्ष्य तक पहुंचना था. इसके साथ ही भारत ने आक्रामक बल्लेबाजी शुरू कर दी. इस क्रम में सलामी बल्लेबाज सचिन और सहवाग ने 86 रन के स्कोर पर अपने विकेट गंवा दिये. इसके बाद कोहली क्रीज पर आए और 82 गेंदों में 16 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 133 रन बनाए. इसके साथ ही टीम इंडिया ने आसानी से जीत हासिल कर ली.

ऑस्ट्रेलियाई के खिलाफ टी20 में मचाई तबाही
2016 में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में टी20 मैच खेला था. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 160 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया लड़खड़ा गई. उन्होंने 8 ओवर में सिर्फ 49 रन बनाए और तीन विकेट खो दिए. इस क्रम में कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 51 गेंदों में 9 चौकों और दो छक्कों की मदद से 82 रन बनाए. इसके साथ ही भारत ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को हरा दिया.

विराट कोहली (ANI Photo)

कोहली ने टेस्ट में खेली क्लासिक पारी
अगस्त 2018 में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में टेस्ट मैच खेला था. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लिश टीम ने पहली पारी में 287 रन बनाए. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने बिना विकेट खोए 50 रन बना लिए हैं. इसके बाद उसने नौ रन के अंदर तीन विकेट गंवा दिये. फिर विराट कोहली ने अजिंक्य रहाणे के साथ पारी को आगे बढ़ाया. उन्होंने 225 गेंदों में 22 चौकों और एक छक्के की मदद से 149 रन बनाए. इसके साथ ही टीम इंडिया ने अन्य बल्लेबाजों की नाकामी के बावजूद पहली पारी में 274 रन बनाए.

पाकिस्तान के खिलाफ खेली सुपर हिट पारी
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान और भारत के बीच 23 अक्टूबर 2022 को मेलबर्न में हुआ था. इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 159 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया लड़खड़ा गई. 31 रन पर 4 अहम विकेट खो दिए. उस मैच में कोहली ने साहसिक पारी खेली थी. उन्होंने महज 53 गेंदों में 82 रन ठोक डाले. इसके साथ ही भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ रोमांचक जीत हासिल की थी.

ये खबर भी पढ़ें :Virat Kohli Birthday: किंग कोहली के वो 5 बड़े रिकॉर्ड्स जिन्हें तोड़ पाना काफी मुश्किल है

ABOUT THE AUTHOR

...view details