नई दिल्ली: टीम इंडिया की रन मशीन विराट कोहली चाहे फॉर्मेट कोई भी हो रनों की झड़ी लगा देते हैं. वह वनडे, टी20 और टेस्ट जैसे फॉर्मेट में अपना स्टाइल बदलते रहते हैं. हाल ही में अंतरराष्ट्रीय टी20 फॉर्मेट को अलविदा कहने वाला यह स्टार क्रिकेटर फिलहाल वनडे और टेस्ट में खेलना जारी रखा हुआ है. आज (5 नवंबर) को किंग कोहली का जन्मदिन है. विराट आज 36 साल के हो गए हैं. आज उनके करियर की 5 बेहतरीन पारियों पर नजर डालते हैं.
पाकिस्तान के खिलाफ गरजा कोहली का बल्ला
साल 2012 में आयोजित एशिया कप में भारत का मुकाबला मीरपुर मैदान पर पाकिस्तान से हुआ था. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद हफीज और नासिर जमशेद के शतकों की बदौलत निर्धारित 50 ओवर में 329 रन बनाए. 330 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत को पहले ही ओवर में झटका लग गया. ओपनर गंभीर आउट हो गए. इसके बाद विराट बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने 148 गेंदों पर 183 रन बनाए. इसमें 22 चौके और एक छक्का शामिल था. इसके साथ ही 'प्लेयर ऑफ द मैच' का अवॉर्ड कोहली के खाते में गया. ये कोहली का वनडे में सर्वश्रेष्ठ स्कोर है.
श्रीलंका पर तबाही बनकर टूटे कोहली
फरवरी 2012 में आयोजित कॉमनवेल्थ बैंक सीरीज में भारत का सामना श्रीलंका से हुआ. इस मैच में श्रीलंकाई टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 320 रन बनाए. इस ट्राई सीरीज के फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को 40 ओवर के अंदर लक्ष्य तक पहुंचना था. इसके साथ ही भारत ने आक्रामक बल्लेबाजी शुरू कर दी. इस क्रम में सलामी बल्लेबाज सचिन और सहवाग ने 86 रन के स्कोर पर अपने विकेट गंवा दिये. इसके बाद कोहली क्रीज पर आए और 82 गेंदों में 16 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 133 रन बनाए. इसके साथ ही टीम इंडिया ने आसानी से जीत हासिल कर ली.