देहरादून: हांगकॉग एशियन मैराथन में उत्तराखंड के लाल ने कमाल किया है. उत्तराखंड पिथौरागढ़ रहने वाले मान सिंह ने एशियाई मैराथन चैंपियनशिप 2024 में जीत दर्ज कर इतिहास रचा है. मान सिंह ने एशियाई मैराथन प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया है. उन्होंने मैराथन में चीन की खिलाड़ी को शिकस्त दी है. मान सिंह के दमदार प्रदर्शन के बाद भारत के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है. एशियाई मैराथन प्रतियोगिता में भारत ने 73 साल बाद भारत ने गोल्ड मेडल जीता है.
मान सिंह ने चीन के खिलाड़ी को चटाई धूल:भारतीय धावक मान सिंह ने आज चीन के हांगकांग में आयोजित एशियाई मैराथन चैंपियनशिप 2024 में पुरुषों की प्रतियोगिता में पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के उपविजेता हुआंग योंगझेंग को 65 सेकेंड के समय अंतराल से धूल चटाई है. मान सिंह ने 2 घंटे 14 मिनट और 19 सेकेंड के समय के साथ प्रतियोगिता में जीत परचम लहराया है. प्रतियोगिता में किर्गिस्तान के तियापकीन इल्या ने 2 घंटे 18 मिनट 18 सेकेंड समय के साथ तीसरे स्थान पर कब्जा किया है.