देहरादून (धीरज सजवाण): उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों को लेकर खिलाड़ी खिलाड़ियों का जोश हाई है. रग्बी टीम के इवेंट 29 जनवरी से 1 फरवरी तक हैं. उत्तराखंड की रग्बी टीम इन दिनों अभ्यास में जमकर पसीना बहा रही है. टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी विपिन नेगी के लिए 29 जनवरी से 1 फरवरी तक का समय दो कारणों से विशेष है.
फाइनल इवेंट के अगले दिन है इस प्लेयर की शादी: दरअसल विपिन नेगी शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. दिलचस्प बात ये है कि 1 फरवरी को ही नेशनल गेम्स में रग्बी का फाइनल इवेंट है. इसी दिन से इनके विवाह के कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे. पौड़ी निवासी विपिन नेगी दोनों इवेंट को लेकर उत्साहित हैं. इधर विपिन नेशनल गेम्स की तैयारी में जुटे हैं. उधर घर में 1 फरवरी को उनके वैवाहिक कार्यक्रमों में हल्दी हाथ और विवाह की तैयारी चल रही है.
नेशनल गेम्स को लेकर खिलाड़ियों का जोश हाई: उत्तराखंड में पहली बार हो रहे नेशनल गेम्स का 28 जनवरी को उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. प्रदेश में होने जा रहे पहले इतने बड़े स्पोर्ट्स इवेंट को लेकर जहां एक तरफ उत्तराखंड सरकार और उत्तराखंड खेल विभाग भव्य आयोजन की तैयारी में जुटे हैं, तो वहीं उत्तराखंड के खिलाड़ी भी जोश के मामले में पीछे नहीं हैं. 38 वें राष्ट्रीय खेलों को लेकर खिलाड़ियों में गजब का जज्बा देखने को मिल रहा है.
ईटीवी भारत संवाददाता की मुलाकात उत्साह से लबरेज ऐसे ही एक रग्बी खिलाड़ी से हुई. विपिन नेगी नाम के इस खिलाड़ी की रग्बी फाइनल के अगले दिन ही शादी पड़ रही है. ये खिलाड़ी इतने जोश में है कि इसने अपने गेम के फाइनल इवेंट के बाद भावी पत्नी को जयमाला के साथ मेडल देने का संकल्प लिया है.
हल्दी हाथ और रग्बी का फाइनल इवेंट एक ही दिन: दरअसल यह खिलाड़ी उत्तराखंड की रग्बी टीम का उत्कृष्ट खिलाड़ी विपिन नेगी है जो कि पौड़ी का रहने वाला है. विपिन का परिवार अब रुड़की शक्ति विहार कॉलोनी में रहता है. शनिवार 1 फरवरी को विपिन नेगी का हल्दी हाथ होना है तो उसी दिन शाम को महिला संगीत के साथ शादी के पूरा कार्यक्रम अगले दो-तीन दिनों तक चलने हैं.
29 जनवरी से 1 फरवरी तक हैं रग्बी के इवेंट: दूसरी तरफ 38 वें राष्ट्रीय खेलों के शेड्यूल पर नजर डालें तो रग्बी के मैच 29 जनवरी से 1 फरवरी तक होने हैं. यानी कि 1 फरवरी को जहां एक तरफ विपिन नेगी का फाइनल इवेंट (अगर उत्तराखंड की रग्बी टीम फाइनल में पहुंचती है तो) होना है, तो वहीं दूसरी तरफ उनके घर में उनके हल्दी हाथ की तैयारी शुरू हो चुकी होगी. ऐसे में जहां एक तरफ जीवन का सबसे महत्वपूर्ण पल शादी का है, तो वहीं दूसरी तरफ विपिन ने 38 वें राष्ट्रीय खेलों में अपने खेल की तैयारी को भी कमतर नहीं रखा है. विपिन ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि-
मैं अपनी शादी से ज्यादा अपने खेल पर ध्यान दे रहा हूं. मेरा संकल्प है कि 1 फरवरी को मेडल जीतकर अपने शादी के मंडप पर अपनी नव विवाहित धर्मपत्नी को जयमाला के साथ-साथ मेडल भी पहनाऊंगा.
-विपिन नेगी, उत्तराखंड रग्बी टीम के खिलाड़ी-
चेहरे को सुरक्षित रखने का घर वालों का सबसे ज्यादा प्रेशर: ईटीवी भारत संवाददाता ने खेल के प्रति ऐसा जज्बा रखने वाले खिलाड़ी विपिन नेगी से उन्हीं के रग्बी ग्राउंड में खास बातचीत की. उनसे पूछा कि वह कैसे यह सब चीजें मैनेज कर रहे हैं. विपिन ने हमें बताया कि-
निश्चित तौर से घर से काफी प्रेशर है. सबसे ज्यादा प्रेशर है अपनी फिटनेस को बरकरार रखने का. जब भी मैं घर पर बात कर रहा हूं, तो घर से सबसे पहले यही बात कही जा रही है कि किसी तरह की इंजरी शादी से पहले नहीं होनी चाहिए. उसमें भी खास तौर से चेहरे पर किसी तरह की इंजरी नहीं होनी चाहिए.
-विपिन नेगी, उत्तराखंड रग्बी टीम के खिलाड़ी-
विपिन का कहना है कि वह इन बातों की परवाह किए बिना अपने गेम पर फोकस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ा इवेंट है. हालांकि नेशनल गेम्स दोबारा भी आएंगे, लेकिन उनके प्रदेश में उन्हें खेलने का मौका दोबारा मिलता है या नहीं, इसका पता नहीं. इसलिए वह इस मौके को नहीं गंवाना चाहते हैं.
फिटनेस ट्रेनर ने उठाई विपिन की फिटनेस की जिम्मेदारी: विपिन नेगी लगातार अपने रग्बी ग्राउंड में प्रैक्टिस कर रहे हैं. इस दौरान उनकी फिटनेस का विशेष ध्यान रख रहे उनके फिटनेस कोच आकाश सिंह (पाजी) का कहना है कि उनके प्लेयर्स के साथ उनके बहुत अच्छे संबंध हैं. वह सभी की फिटनेस का ध्यान रखते हैं. हालांकि विपिन नेगी के बारे में उन्होंने कहा कि उन्हें अपने इस खिलाड़ी का विशेष तौर से ख्याल इसलिए भी रखना है, नेशननल गेम्स के फाइनल इवेंट के बाद सीधे शादी के मंडप पर जाना है. उन्होंने कहा कि विपिन को उनके शादी के मंडप पर सुरक्षित पहुंचाना है, इसके लिए उनको विपिन का विशेष तौर से ख्याल रखना है और वह इस बात का बहुत ख्याल रख रहे हैं.
उत्तराखंड रग्बी टीम की रैंकिंग 12 है: हालांकि दिलचस्प बात ये है कि जब से उत्तराखंड में रग्बी एसोसिएशन बनी है, तब से लेकर अब तक उत्तराखंड की रग्बी टीम कई बार नेशनल गेम्स में जा चुकी है. अभी तक टीम कभी फाइनल में नहीं पहुंची है. अगर रैंकिंग की बात करें तो इस समय उत्तराखंड रग्बी टीम की रैंगिंक 12 है.
पहले वॉलीबॉल प्लेयर थे विपिन नेगी: उधर रग्बी खिलाड़ी विपिन नेगी पहले वॉलीबॉल प्लेयर थे. वो यूनिवर्सिटी लेवल पर वॉलीबॉल के नेशनल प्लेयर रह चुके हैं. विपिन नेगी 2017 में अपने दोस्त से प्रेरणा लेकर रग्बी खेल में शामिल हुए. 2018 में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से खेलते हुए ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी गेम्स में उनकी टीम ने गोल्ड मेडल जीता. इसी तरह 2019 और 20 में भी उनकी टीम ने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी गेम्स में गोल्ड मेडल जीते.
इंटर यूनिवर्सिटी गेम्स में जीत चुके हैं कई मेडल: कोरोना से ठीक पहले हुए खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में भी उनकी टीम ने सिल्वर मेडल हासिल किया. इसके बाद 2020-21 में कोविड-19 की वजह से गेम्स नहीं हुए. 2022 में एक बार फिर से उन्होंने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से खेला. ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी में उनकी टीम ने गोल्ड मेडल जीता. उसके बाद वह यूनिवर्सिटी से पास आउट हुए, तो अब उत्तराखंड की रग्बी टीम में शामिल हुए हैं.
ये भी पढ़ें: