हरिद्वार: खानपुर विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के फायरिंग मामले में हरिद्वार पुलिस ने सख्त नजर आ रही है. हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने साफ किया है कि जिले में किसी भी तरह की गुड़ई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. दोनों नेताओं के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज किए गए है. इसके अलावा दोनों नेताओं की सुरक्षा में दिए गए गनर भी वापस होगे. वहीं इनके हथियारों के लाइसेंस भी निरस्त करने की रिपोर्ट डीएम को भेजी जाएगी.
हरिद्वार जिले के रुड़की इलाके में बीते दो दिनों से खानपुर विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच चल रही जंग में पुलिस ने बड़ा एक्शन लेने का मन बनाया है. एक तरफ जहां इस मामले में दोनों नेताओं के खिलाफ पुलिस ने मुकदमें दर्ज किया है, तो वहीं इनके हथियारी लाइसेंस भी रद्द किए जाएंगे. पुलिस ने चैंपियन और उसके साथ साथियों को देहरादून से गिरफ्तार किया है. वहीं विधायक उमेश कुमार को हिरासत में लिया हैं. वहीं अब इन नेताओं के गनर वापस लिए जाएंगे.
जानिए पूरा मामला: रविवार 26 जनवरी को पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन अपने समर्थकों के साथ खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पहुंचे और वहां पर स्टाफ के साथ मारपीट. इसके बाद चैंपियन ने वहीं पर ताबड़तोड़ कई फायरिंग भी की. फायरिंग के बाद चैंपियन वहां से फरार हो गया. मामले की जानकारी मिलते ही उमेश कुमार भी अपने कार्यालय पहुंचे और पुलिस पर कार्रवाई करने का दबाव बनाया. इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और चैंपियन को देहरादून से गिरफ्तार किया.
वहीं, चैंपियन की पत्नी देव्यानी रानी की तरफ से भी रुड़की सिविल लाइन कोतवाली में उमेश कुमार के खिलाफ तहरीर दी गई. देव्यानी रानी का आरोप है कि शनिवार रात 9 बजे के करीब उमेश कुमार कुछ गाड़ियों में बदमाशों के साथ उनके घर आए और गाली गलौच की. देव्यानी रानी का आरोप है कि उमेश कुमार ने उन्हें जाने से मारने की धमकी भी दी है. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि उमेश कुमार फिलहाल पुलिस की हिरासत में है.
पढ़ें---
- फायरिंग मामले में देहरादून से चैंपियन सहित 5 लोग गिरफ्तार, हथियार भी बरामद, हरिद्वार ले गई पुलिस
- मुश्किल में खानपुर विधायक उमेश कुमार, रुड़की सिविल लाइन कोतवाली में मुकदमा दर्ज, जानें पूरा मामला
- चैंपियन की फायरिंग से गरमाई उत्तराखंड की राजनीति, कांग्रेस ने भाजपा को घेरा, BJP भी हुई सख्त
- फायरिंग विवाद पर चैंपियन की सफाई, बोले- मेरे साथ हुआ अन्याय, पत्नी ने उमेश पर घर में घुसने का लगाया आरोप
- खानपुर विधायक उमेश कुमार के ऑफिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग, पूर्व MLA चैंपियन पर लगा आरोप, देखें वीडियो