देहरादून: देशभर में आज प्रणव चैंपियन VS उमेश कुमार विवाद सुर्खियों में छाया हुआ. है. खानपुर विधायक उमेश कुमार के कैंप कार्यालय पर प्रणव चैंपियन की खुलेआम फायरिंग के बाद रुड़की और आसपास का इलाकों में माहौल गर्मा गया है. मामले में पुलिस अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है. मामले में दोनों नेताओं को गिरफ्तार किया गया है. दोनों का मेडिकल करवाया गया है. इलाके में सुरक्षा तथा माहौल को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.
रुड़की शहर में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात, दोनों के घरों पर बढ़ाई गई पुलिस की सुरक्षा, दोपहर के समय दोनों को रामनगर कोर्ट में किया जाएगा पेश, रामनगर का इलाका भी छावनी में तब्दील
खानपुर विधायक उमेश कुमार के आवास पर रविवार को पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन एवं उनके समर्थकों के द्वारा की गई फायरिंग के बाद से रुड़की में तनाव है. इंटरनेट मीडिया पर पूर्व विधायक के समर्थन में कई लोग आपत्तिजनक टिप्पणी लिख रहे हैं. शहर में किसी अनहोनी की आशंका के मद्देनजर बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. आज पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को रुड़की की रामनगर स्थित अदालत में पेश किया गया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है. उमेश कुमार का भी मेडिकल करवाया जा रहा है.
रविवार 26 जनवरी को पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन अपने समर्थकों के साथ खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने अपने समर्थकों के साथ फायरिंग की. इसके बाद उमेश कुमार के स्टाफ के साथ मारपीट भी की. फायरिंग के बाद चैंपियन वहां से फरार हो गये. मामले की जानकारी मिलते ही उमेश कुमार भी अपने कार्यालय पहुंचे. उन्होंने पुलिस पर कार्रवाई करने का दबाव बनाया. इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया. जिसके बाद देर शाम चैंपियन को देहरादून से गिरफ्तार किया गया.
पढे़ं-चैंपियन की फायरिंग से गरमाई उत्तराखंड की राजनीति, कांग्रेस ने भाजपा को घेरा, BJP भी सख्त