उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / sports

UPL 2024 में धमाकेदार प्रदर्शन का इन 3 खिलाड़ियों को मिला इनाम, मुंबई इंडियंस ने IPL ट्रायल के लिए बुलाया - Mumbai Indians IPL Trials - MUMBAI INDIANS IPL TRIALS

Three cricketers from Uttarakhand will give IPL trials यूपीएल 2024 में अपने धमाकेदार प्रदर्शन का इनाम उत्तराखंड के तीन खिलाड़ियों को मिलने वाला है. उत्तराखंड प्रीमियर लीग के हीरे रहे इन खिलाड़ियों को मुंबई इंडियंस ने ट्रायल के लिए सिलेक्ट किया है. तीनों खिलाड़ी आज और कल यानी गुरुवार 26 सितंबर और शुक्रवार 27 सितंबर को IPL की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी MI के नेट पर ट्रायल देंगे.

MUMBAI INDIANS IPL TRIALS
IPL ट्रायल (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 26, 2024, 7:25 AM IST

Updated : Sep 26, 2024, 10:30 AM IST

देहरादून: यह उत्तराखंड और क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के लिए बड़ी उपलब्धि है कि उत्तराखंड प्रीमियर लीग खत्म होने के तीन दिन के भीतर ही UPL के तीन खिलाड़ियों का IPL ट्रायल के लिए चयन हो गया है. UPL में खेलने वाले तीन खिलाड़ियों सौरभ रावत, युवराज चौधरी और संस्कार रावत का मुंबई इंडियंस में ट्रायल के लिए सलेक्शन हुआ है.

यूपीएल के 3 स्टार खिलाड़ियों को IPL ट्रायल के लिए बुलावा: क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड यानी CAU के सचिव महिम वर्मा का कहना है कि उनके पास इनपुट है कि अभी और खिलाड़ियों को भी बुलाया जाएगा. उन्हें पूरी उम्मीद है कि इनमें से कुछ खिलाड़ी IPL में भी अपना झंडा गाड़ कर आएंगे. खिलाड़ियों ने CAU और खास तौर से CAU के सचिव महिम वर्मा के प्रयासों को इसका श्रेय दिया है.

उत्तराखंड क्रिकेट समाचार (Video- ETV Bharat)

3 खिलाड़ियों को IPL ट्रायल के लिए बुलावा:उत्तराखंड के क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह बड़ी खबर है कि उत्तराखंड प्रीमियर लीग खत्म होने के तुरंत बाद उत्तराखंड के तीन खिलाड़ियों को ट्रायल्स के लिए बुला लिया गया है. आपको बता दें कि 15 सितंबर से 22 सितंबर तक देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड द्वारा उत्तराखंड प्रीमियर लीग-2024 आयोजित किया गया था. रोमांचक लीग के बाद अब इसका असर भी दिखने लगा है. उत्तराखंड के खिलाड़ियों के हुनर को बड़े स्तर पर पहचान मिलना शुरू हो गयी है.

मुंबई इंडियंस के लिए ट्रायल देंगे तीन खिलाड़ी: CAU द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार हाल में हुए उत्तराखंड प्रीमियर लीग यानी UPL 2024 में शानदार प्रदर्शन करने वाले कई बेहतरीन खिलाड़ियों को IPL की बेहद ट्रेंड में रहने वाली टीम मुंबई इंडियंस फ्रैंचाइजी ने ट्रायल के लिए बुलाया है. यह मौका उत्तराखंड के युवाओं और उनकी प्रतिभाओं के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हो सकता है.

इन तीन खिलाड़ियों को MI ने ट्रायल के लिए बुलाया: UPL के रोमांचक मैचों की इस सीरीज के बाद, विशेषज्ञ चयनकर्ताओं के एक पैनल ने होनहार खिलाड़ियों को तलाशने की शुरुआत कर दी है. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की एक पावर हाउस कही जाने वाली मुंबई इंडियंस ने UPL के इन खिलाड़ियों की क्षमता को पहचानते हुए 26 और 27 सितंबर को ट्रायल के लिए बुलाया है. उत्तराखंड प्रीमियर लीग से चयनित अभी फिलहाल तीन खिलाड़ियों में सौरभ रावत, युवराज चौधरी, संस्कार रावत मौजूद हैं. ये खिलाड़ी मुंबई इंडियंस के कोचिंग स्टाफ और टैलेंट स्काउट्स के सामने अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे.

IPL ट्रायल को लेकर रोमांचित हैं युवराज चौधरी: उत्तराखंड से IPL ट्रायल के लिए सिलेक्ट हुए खिलाड़ी युवराज चौधरी का कहना है कि वह रोमांचित हैं. युवराज चौधरी का कहना है कि क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अथक प्रयासों के चलते ही उत्तराखंड में IPL के लेबल की उत्तराखंड प्रीमियर लीग हो पाई है. युवराज चौधरी ने कहा कि वो चंडीगढ़ में खेलते थे. महिम वर्मा उन्हें वापस अपने राज्य उत्तराखंड लाए.

उत्तराखंड के अन्य खिलाड़ियों के सिलेक्शन के भी इनपुट- महिम वर्मा:UPL के पहले और एक सक्सेसफुल आयोजन के बाद इन तीन खिलाड़ियों का चयन होना उत्तराखंड में क्रिकेट और उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है. इस मौके पर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव महिम वर्मा ने कहा है कि अभी यह तीन खिलाड़ी सिलेक्ट हुए हैं. उनके पास ऐसे इनपुट हैं कि अभी कुछ और खिलाड़ियों को भी उत्तराखंड से बुलाया जाएगा.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : Sep 26, 2024, 10:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details