ETV Bharat / sports

38वें नेशनल गेम्स के लिए ओपन ट्रायल की तिथि घोषित, 1 जनवरी को हैंडबॉल और वॉलीबॉल टीम में स्थान बनाने का मौका - NATIONAL GAMES OPEN TRIALS

रुद्रपुर के स्पोर्ट्स स्टेडियम में हैंडबाॅल और वाॅलीबाॅल के ओपन ट्रायल होंगे, जो खिलाड़ी राज्य खेलों में भाग नहीं ले पाए थे उनके लिए मौका

NATIONAL GAMES OPEN TRIALS
नेशनल गेम्स के लिए ट्रायल (PHOTO- ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 16 hours ago

देहरादून: प्रदेश में राष्ट्रीय खेलों में वॉलीबॉल और हैंडबॉल को लेकर चल रही असमंजस की स्थिति अब साफ होने लगी है. उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन ने 1 जनवरी को रुद्रपुर में वॉलीबॉल और हैंडबॉल के ओपन ट्रायल आमंत्रित किए हैं. हालांकि अभी तक इन दोनों खेल के DOC उत्तराखंड नहीं आ आए हैं.

38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए ओपन ट्रायल: राष्ट्रीय खेलों की तेज होती तैयारियों के बीच ओपन ट्रायल के दरवाजे भी खुल गए हैं. हैंडबाॅल और वाॅलीबाॅल के उन खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर है, जो राज्य खेलों में किन्हीं कारणों से भाग नहीं ले पाए थे. अब एक जनवरी 2025 को ऐसे खिलाड़ी ओपन ट्रायल में भाग ले पाएंगे. उत्तराखंड ओलंपिक संघ ने कहा है कि ओपन ट्रायल के दौरान पारदर्शिता का पूरा ख्याल रखा जाएगा. हालांकि अभी तक इन दोनों खेलों के डायरेक्टर ऑफ कंपटीशन (DOC) उत्तराखंड नहीं आए हैं.

National Games Open Trials
ट्रायल के लिए लेटर (Photo courtesy- Sports Department)

1 जनवरी को रुद्रपुर में होंगे ओपन ट्रायल: 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए कई स्तरों पर तैयारियां चल रही हैं. विभिन्न स्थानों पर शिविर आयोजित किए जा रहे हैं. इन स्थितियों के बीच, उत्तराखंड ओलंपिक संघ के महासचिव डॉ डीके सिंह की ओर से जिला संघों को भेजे गए पत्र में एक जनवरी को ओपन ट्रायल कराने की जानकारी दी गई है. एक जनवरी को रुद्रपुर के मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में हैंडबाॅल और वाॅलीबाॅल के ओपन ट्रायल होंगे.

राज्य खेलों में भाग लेने से चूके खिलाड़ियों के लिए टीम में आने का मौका: ओपन ट्रायल प्रतिभाशाली एथलीटों का अधिकतम प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने के लिए आयोजित किया जा रहा है. यह पहल उन योग्य खिलाड़ियों को अवसर प्रदान करने से जुड़ी है, जो अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण हाल ही में संपन्न राज्य खेलों में भाग लेने में असमर्थ रहे. राष्ट्रीय स्तर पर हमारे राज्य का प्रतिनिधित्व करने के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं की पहचान करने और उन्हें विकसित करने में ये ट्रायल महत्वपूर्ण साबित होंगे.
ये भी पढ़ें:

देहरादून: प्रदेश में राष्ट्रीय खेलों में वॉलीबॉल और हैंडबॉल को लेकर चल रही असमंजस की स्थिति अब साफ होने लगी है. उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन ने 1 जनवरी को रुद्रपुर में वॉलीबॉल और हैंडबॉल के ओपन ट्रायल आमंत्रित किए हैं. हालांकि अभी तक इन दोनों खेल के DOC उत्तराखंड नहीं आ आए हैं.

38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए ओपन ट्रायल: राष्ट्रीय खेलों की तेज होती तैयारियों के बीच ओपन ट्रायल के दरवाजे भी खुल गए हैं. हैंडबाॅल और वाॅलीबाॅल के उन खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर है, जो राज्य खेलों में किन्हीं कारणों से भाग नहीं ले पाए थे. अब एक जनवरी 2025 को ऐसे खिलाड़ी ओपन ट्रायल में भाग ले पाएंगे. उत्तराखंड ओलंपिक संघ ने कहा है कि ओपन ट्रायल के दौरान पारदर्शिता का पूरा ख्याल रखा जाएगा. हालांकि अभी तक इन दोनों खेलों के डायरेक्टर ऑफ कंपटीशन (DOC) उत्तराखंड नहीं आए हैं.

National Games Open Trials
ट्रायल के लिए लेटर (Photo courtesy- Sports Department)

1 जनवरी को रुद्रपुर में होंगे ओपन ट्रायल: 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए कई स्तरों पर तैयारियां चल रही हैं. विभिन्न स्थानों पर शिविर आयोजित किए जा रहे हैं. इन स्थितियों के बीच, उत्तराखंड ओलंपिक संघ के महासचिव डॉ डीके सिंह की ओर से जिला संघों को भेजे गए पत्र में एक जनवरी को ओपन ट्रायल कराने की जानकारी दी गई है. एक जनवरी को रुद्रपुर के मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में हैंडबाॅल और वाॅलीबाॅल के ओपन ट्रायल होंगे.

राज्य खेलों में भाग लेने से चूके खिलाड़ियों के लिए टीम में आने का मौका: ओपन ट्रायल प्रतिभाशाली एथलीटों का अधिकतम प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने के लिए आयोजित किया जा रहा है. यह पहल उन योग्य खिलाड़ियों को अवसर प्रदान करने से जुड़ी है, जो अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण हाल ही में संपन्न राज्य खेलों में भाग लेने में असमर्थ रहे. राष्ट्रीय स्तर पर हमारे राज्य का प्रतिनिधित्व करने के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं की पहचान करने और उन्हें विकसित करने में ये ट्रायल महत्वपूर्ण साबित होंगे.
ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.