रामनगर: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से सटे रामनगर वन प्रभाग के जंगलों में पहली बार फेज 4 विधि से बाघों की गणना की जा रही है. 350 कैमरा ट्रैप के जरिए बाघों की गणना का काम जारी है. इससे पहले की गणना में रामनगर वन प्रभाग में 67 बाघों की मौजूदगी पाई गई थी. वहीं, इस बार भी हर एक कैमरा ट्रैप में बाघ की चहलकदमी कैद हुई है. जिससे रामनगर वन प्रभाग गदगद नजर आ रहा है.
बता दें कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बाहर पहली बार फेज 4 के तहत बाघों की गणना का काम गतिमान है. कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में हर साल फेज 4 के तहत बाघों की गणना किया जाता है, लेकिन पहली बार टाइगर रिजर्व से बाहर रामनगर वन प्रभाग के जंगलों में भी फेज 4 के तहत बाघों की गणना का काम चल रहा है.
अब तक इन वन प्रभागों को एनटीसीए (नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी) की ओर से हर चार साल में ऑल इंडिया टाइगर एस्टीमेशन के तहत की जाने वाली बाघों की गणना का इंतजार करना पड़ता था. जबकि, टाइगर रिजर्व हर साल फेज 4 के तहत बाघों की गणना करता है.
वहीं, अब रामनगर वन प्रभाग भी फेज 4 के तहत गणना में जुट गया है. जिसको लेकर इनदिनों रामनगर वन प्रभाग एक्टिव है. इसी कड़ी में करीब 480 स्क्वायर किलोमीटर में फैले रामनगर वन प्रभाग के जंगलों में 350 कैमरा ट्रैप के जरिए बाघों की उपस्थिति का पता लगाया जा रहा है.
![Ramnagar Forest Division Tiger Counting](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/30-01-2025/uknai03vis10035_30012025210359_3001f_1738251239_198.jpg)
क्या बोले डीएफओ दिगंत नायक? रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ दिगंत नायक ने बताया कि पहले चरण में दिसंबर 2024 में रामनगर वन प्रभाग की तीन रेंज कोसी, कोटा, देचौरी में 110 प्वाइंट चिन्हित कर 220 कैमरा ट्रैप लगाए गए थे. जिनका काम पूरा हो गया है. हर एक कैमरा ट्रैप में बाघ की मौजूदगी दर्ज की गई है.
वहीं, अब दूसरे चरण में वन प्रभाग के दूसरे ब्लॉक कालाढूंगी और फतेहपुर रेंज में चिन्हित किए गए 65 प्वाइंट्स पर 130 कैमरा ट्रैप के जरिए 1 फरवरी से यह काम शुरू किया जाएगा. डीएफओ दिगंत नायक ने बताया कि हर 4 साल में की जाने वाली ऑल इंडिया टाइगर ऐस्टीमेशन की गणना में रामनगर वन प्रभाग में 67 टाइगर की मौजूदगी पाई गई थी.
वहीं, अब फेज 4 की गणना से इनकी संख्या में बढ़ोतरी का अनुमान है. उन्होंने बताया कि मार्च अंत तक गणना का काम पूरा कर लिया जाएगा. जिसके बाद इनके नतीजों की घोषणा नियमानुसार की जाएगी. ये अच्छी बात है कि रामनगर वन प्रभाग में भी फेज 4 के तहत बाघों की गणना की जा रही है.
ये भी पढ़ें-