पटना:भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 11 फरवरी को अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनलमुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच विलोमूर पार्क में होगा. जूनियर भारतीय टीम के फाइनल में पहुंचने से प्रशंसकों की उम्मीदें जग गई है. 6 महीने के अंदर यह दूसरा मौका है जब भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है. पिछली बार पुरुष वर्ल्ड कप 2023 में दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला हुआ था. जिसमें कंगारू टीम ने बाजी मारी थी. ऐसे में इस बार जूनियर टीम इंडिया उस हार का बदला अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल में लेना चाहेगी.
कप्तान उदय सहारन लेगा हार का बदला: ऐसे में पटना के करुणा क्रिकेट अकादमी में क्रिकेट की प्रैक्टिस कर रहे युवा क्रिकेटरों ने बताया कि अंदर-19 वर्ल्ड कप को काफी फॉलो कर रहे हैं. युवा क्रिकेटरों ने बताया कि सीनियर विश्व कप में हार का यह जूनियर टीम हिसाब चुकता करेगी. तमाम युवाओं को टीम के कप्तान उदय सहारन, अर्शीन कुलकर्णी, मुशीर खान, सौम्या पांडे, सचिन धस जैसे खिलाड़ियों से काफी उम्मीदें हैं. संयोग यह भी है कि सीनियर वनडे विश्व कप के मुकाबले में भी फाइनल तक भारतीय टीम अजेय रही थी और अंडर-19 में भी भारतीय टीम अब तक अजेय रही है.
सेमीफाइनल में जीत से बढ़ा कॉन्फिडेंस:युवा क्रिकेटर उज्ज्वल प्रकाश ने बताया कि, ''अब तक अंडर-19 में भारतीय टीम ने काफी शानदार खेल का प्रदर्शन कर सेमीफाइनल में जिस प्रकार साउथ अफ्रीका को शिकायत दी है. इससे टीम को लेकर कॉन्फिडेंस और बढ़ा है. 4 विकेट गिरने के बाद भारतीय टीम ने जिस प्रकार बल्लेबाजी की. वह वाकई सराहनीय है और भरोसा मिला है कि भारतीय टीम की तैयारी काफी मजबूत है.''
टीम इंडिया के पास बदला लेने का शानदार मौका:युवा क्रिकेटर सुधांशु ने कहा कि, ''मुशीर खान शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं और कप्तान उदय भी बेहतरीन पारी खेल रहे हैं. तमाम खिलाड़ियों से काफी उम्मीदें हैं और वह उम्मीद करते हैं कि सीनियर टीम को ऑस्ट्रेलिया ने हराकर भारतीय टीम के प्रशंसकों का सपना तोड़ा था. इसका बदला यह अंडर-19 टीम के खिलाड़ी जरूर लेंगे.''
उदय सहारन की सेना करेगी चढ़ाई: युवा क्रिकेटर आयुष राज ने कहा कि, ''सौम्या पांडे शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. जडेजा से उनका एक्शन मिलता-जुलता है. कई खिलाड़ी हैं जो कंसिस्टेंट परफॉर्मेंस दे रहे हैं जिसमें कप्तान उदय सहारन प्रमुख हैं. 4 विकेट गिरने के बाद सेमीफाइनल में उदय ने बैटिंग की इससे भारतीय टीम का मजबूती का पता चलता है.''