कटक (ओडिशा) : भारत और इंग्लैंड के बीच 9 फरवरी को 3 मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे मैच खेला जाना है, जहां रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया खेलती हुई नजर आयेगी. यह सीरीज आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारी के लिए बेहतरीन मौका है. नागपुर में पहले वनडे में 4 विकेट से शानदार जीत दर्ज कर भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.
दूसरे वनडे के लिए कटक पहुंची टीम इंडिया
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का दूसरा मैच रविवार यानी 9 फरवरी को कटक में खेला जाने वाला है. इस मैच के लिए स्टार खिलाड़ियों से सजी हुई टीम इंडिया शुक्रवार देर रात कटक पहुंच गई. यह मैच कटक के बाराबती स्टेडियम में दोपहर 1:30 से खेला जाएगा.
होटल पहुंचने पर हुआ शानदार स्वागत
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल समेत अन्य खिलाड़ियों का कटक में होटल पहुंचने पर शानदार स्वागत किया गया. इस दौरान पारंपरिक नृत्य के साथ-साथ भारतीय खिलाड़ियों पर फूलों की बारिश की गई. इस शानदार स्वागत को देखकर टीम के हेड कोच गौतम गंभीर भी काफी खुश नजर आए.