ETV Bharat / sports

विराट कोहली के दूसरे वनडे में खेलने पर प्लेइंग-11 से किसका कटेगा पत्ता, इन 2 खिलाड़ियों पर लटकी तलवार - INDIA VS ENGLAND 2ND ODI

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अगर फिट हुए तो वह दूसरे वनडे की प्लेइंग-11 में शामिल होंगे, वह किसकी जगह लेंगे आइए जानते हैं.

Virat Kohli
विराट कोहली (IANS Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Feb 8, 2025, 12:33 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम ओडिशा के कटक में इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेलने वाली है. यह मैच रविवार यानी 9 फरवरी को कटक के बाराबती क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस की शुरुआत दोपहर 1:30 बजे से होगी. इस मैच में विराट कोहली का खेलने सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है.

भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार को खेले गए पहले वनडे में विराट कोहली दाएं घुटने में चोट लगी थी, जिसके चलते वह नागपुर में खेले गए पहले वनडे मैच से बाहर हो गए थे. लेकिन अब कोहली अगर कटक मैच से भी बाहर हो जाते हैं, तो किस खिलाड़ी की टीम से छुट्टी हो सकती है. आज हम आपको इस बारे में बताने वाले हैं.

विराट की वापसी पर किसका कटेगा प्लेइंग-11 से पत्ता
विराट कोहली अगर दूसरे वनडे की प्लेइंग-11 में शामिल होते हैं, तो श्रेयस अय्यर या फिर यशस्वी जायसवाल को बाहर बैठना पड़ सकता है. पिछले मैच में अय्यर को कोहली के बाहर होने पर जगह दी गई थी, जिस मौके पर अय्यर ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी. अय्यर के अलावा यशस्वी जायसवाल पर भी खतरा मंडरा रहा है, नागपुर मैच में जायसवाल को अपना अंतरराष्ट्रीय वनडे डेब्यू करने का मौका मिला था.

यशस्वी अपने डेब्यू मैच में रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करने के लिए आए और मात्र 22 बॉल में 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उनके प्लेइंग-11 में होने के चलते टीम के उपकप्तान और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को ओपनिंग का स्लॉट छोड़ना पड़ गया और वो विराट कोहली जहां खेलते हुए, वहां यानी नंबर 3 पर खेलने के लिए आए.

अय्यर या जायसवाल कौन होगा प्लेइंग-11 से बाहर
गिल ने मौके को भुनाया और 87 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली. अब ऐसे में गिल यशस्वी पर भारी पड़ते हुए नजर आए. कटट में अगर कोहली की वापसी होती है, तो गिल-रोहित के साथ ओपनिंग कर सकते हैं, जबकि यशस्वी को टीम से बाहर बैठना पड़ सकता है. अगर यशस्वी भी टीम में खेलते हैं, कोहली नंबर 3 पर आते हैं, तो गिल को नंबर 4 पर खेलना होगा और इस समीकरण में श्रेयस अय्यर को बाहर बैठना पड़ सकता है.

इन 2 खिलाड़ियों के अलावा कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर अपने गेंदबाजी डिपार्टमेंट के साथ छेड़छाड़ करते हुए नजर नहीं आएंगे. क्योंकि टीम ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को मिलाकर 6 गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतर रही है. क्योंकि वनडे क्रिकेट में 5 गेंदबाजों के साथ उतरा खतरा हो सकता है, क्योंकि एक भी गेंदबाज पिट जाता है, तो छठा गेंदबाजी विकल्प होना चाहिए.

टीम इंडिया के उपकप्तान गिल ने पहले मैच के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा था कि कोहली की चोट का अपडेट लिया जा रहा है. उनकी चोट इतनी गंभीर नहीं है, वह कटक मैच में वापसी कर सकते हैं. ऐसे में गिल के बयान पर जाएं तो कोहली का खेलना दूसरे वनडे में लगभग तय है.

ये खबर भी पढ़ें : PAK vs NZ पहला वनडे मुकाबला आज, जानें फ्री में कहां देख पाएंगे लाइव मैच?

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम ओडिशा के कटक में इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेलने वाली है. यह मैच रविवार यानी 9 फरवरी को कटक के बाराबती क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस की शुरुआत दोपहर 1:30 बजे से होगी. इस मैच में विराट कोहली का खेलने सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है.

भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार को खेले गए पहले वनडे में विराट कोहली दाएं घुटने में चोट लगी थी, जिसके चलते वह नागपुर में खेले गए पहले वनडे मैच से बाहर हो गए थे. लेकिन अब कोहली अगर कटक मैच से भी बाहर हो जाते हैं, तो किस खिलाड़ी की टीम से छुट्टी हो सकती है. आज हम आपको इस बारे में बताने वाले हैं.

विराट की वापसी पर किसका कटेगा प्लेइंग-11 से पत्ता
विराट कोहली अगर दूसरे वनडे की प्लेइंग-11 में शामिल होते हैं, तो श्रेयस अय्यर या फिर यशस्वी जायसवाल को बाहर बैठना पड़ सकता है. पिछले मैच में अय्यर को कोहली के बाहर होने पर जगह दी गई थी, जिस मौके पर अय्यर ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी. अय्यर के अलावा यशस्वी जायसवाल पर भी खतरा मंडरा रहा है, नागपुर मैच में जायसवाल को अपना अंतरराष्ट्रीय वनडे डेब्यू करने का मौका मिला था.

यशस्वी अपने डेब्यू मैच में रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करने के लिए आए और मात्र 22 बॉल में 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उनके प्लेइंग-11 में होने के चलते टीम के उपकप्तान और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को ओपनिंग का स्लॉट छोड़ना पड़ गया और वो विराट कोहली जहां खेलते हुए, वहां यानी नंबर 3 पर खेलने के लिए आए.

अय्यर या जायसवाल कौन होगा प्लेइंग-11 से बाहर
गिल ने मौके को भुनाया और 87 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली. अब ऐसे में गिल यशस्वी पर भारी पड़ते हुए नजर आए. कटट में अगर कोहली की वापसी होती है, तो गिल-रोहित के साथ ओपनिंग कर सकते हैं, जबकि यशस्वी को टीम से बाहर बैठना पड़ सकता है. अगर यशस्वी भी टीम में खेलते हैं, कोहली नंबर 3 पर आते हैं, तो गिल को नंबर 4 पर खेलना होगा और इस समीकरण में श्रेयस अय्यर को बाहर बैठना पड़ सकता है.

इन 2 खिलाड़ियों के अलावा कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर अपने गेंदबाजी डिपार्टमेंट के साथ छेड़छाड़ करते हुए नजर नहीं आएंगे. क्योंकि टीम ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को मिलाकर 6 गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतर रही है. क्योंकि वनडे क्रिकेट में 5 गेंदबाजों के साथ उतरा खतरा हो सकता है, क्योंकि एक भी गेंदबाज पिट जाता है, तो छठा गेंदबाजी विकल्प होना चाहिए.

टीम इंडिया के उपकप्तान गिल ने पहले मैच के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा था कि कोहली की चोट का अपडेट लिया जा रहा है. उनकी चोट इतनी गंभीर नहीं है, वह कटक मैच में वापसी कर सकते हैं. ऐसे में गिल के बयान पर जाएं तो कोहली का खेलना दूसरे वनडे में लगभग तय है.

ये खबर भी पढ़ें : PAK vs NZ पहला वनडे मुकाबला आज, जानें फ्री में कहां देख पाएंगे लाइव मैच?
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.