बेंगलुरु : भारतीय के शीर्ष गोला फेंक खिलाड़ी तजिंदरपाल सिंह तूर का मानना है कि टोक्यो ओलंपिक में विश्व चैंपियन नीरज चोपड़ा के ऐतिहासिक स्वर्ण पदक से भारतीय खिलाड़ियों का 'विश्वास बढ़ा' है और वे खुद को 'शीर्ष वैश्विक एथलीटों से कम नहीं' समझते हैं.
दो बार के एशियन गेम्स गोल्ड मेडल विनर तूर ने कहा कि चोपड़ा की उपलब्धि के बाद मानसिकता में आए बदलाव ने भारतीय एथलीटों को विश्वास दिलाया है कि वे पेरिस ओलंपिक में सिर्फ भाग लेने के लिए नहीं बल्कि जीतने के लक्ष्य के साथ जा रहे हैं.
तूर ने शनिवार को यहां 'टीसीएस वर्ल्ड 10K बेंगलुरु' की पूर्व संध्या पर आयोजित एक पैनल चर्चा में कहा, 'टोक्यो ओलंपिक खेलों में नीरज चोपड़ा के स्वर्ण पदक के बाद से खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ा है. हम में से हर कोई इसमें केवल भाग लेने के लिए नहीं जा रहा है. हम पदक जीतने की मानसिकता के साथ वहां जा रहे हैं'.