दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हिटमैन की धमाकेदार पारी के मुरीद हुए दिग्गज, तारीफों के बांधे पुल - T20 World Cup 2024 - T20 WORLD CUP 2024

भारत के कप्तान और विस्फोटक सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई धमाकेदार पारी के बाद दिग्गजों ने हिटमैन की जमकर तारीफ की है. रोहित ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 मुकाबले में 92 रनों की तूफानी पारी खेली थी.

Rohit Sharma
रोहित शर्मा (ANI PHOTOS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 25, 2024, 7:56 PM IST

नई दिल्ली:भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 के अपने अंतिम मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तूफानी अंदाज में बल्लेबाज करते हुए सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. इसके साथ ही रोहित शर्मा ने अपने उन आलोचकों का मुंह भी बंद कर दिया है, जो उनके टी20 क्रिकेट में खेलने के अंदाज और फॉर्म को लेकर आलोचना करते थे. रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सोमवार को 41 गेंदों में 7 चौके और 8 छ्क्कों की मदद से 224.39 की स्ट्राइक रेट से 92 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी. हालंकि रोहित शतक लगाने से 8 रनों से चूक गए.

रोहित का वर्ल्ड कप 2024 में धमाकेदार प्रदर्शन
अब रोहित की धमाकेदार बल्लेबाजों को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने क्रिकबज के साथ बात करते हुए उनकी तारीफ के पुल बांधे हैं. रोहित शर्मा भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 6 मैचों की 6 पारियों में 2 अर्धशतकों के साथ 191 रन बना चुके हैं. अब रोहित से इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में फिर से इसी प्रकार की पारी की उम्मीद होगी.

जहीर खान ने की रोहित शर्मा की तारीफ
जहीर खान ने कहा कि, 'रोहित शर्मा आक्रामक तरीके से खेलना चाहते थे और वह चाहते थे कि टीम टी20 क्रिकेट में अलग तरीके से बल्लेबाजी करे और अलग दृष्टिकोण अपनाए. रोहित ने खुद उदाहरण पेश करके यह हासिल किया. जब वह 90 रनों के करीब थे, तो वह शतक की तलाश में नहीं थे, बल्कि टीम के लिए रन बनाने की तलाश में थे'.

एडम गिलक्रिस्ट ने बताया रोहित को साहसी
एडम गिलक्रिस्ट ने कहा कि, 'लोग रोहित शर्मा और उनके टी20 क्रिकेट के प्रभाव और फॉर्म पर सवाल उठा रहे हैं और रोहित शर्मा ने इस धमाकेदार पारी सभी का संदेह को शांत कर दिया है. यह रोहित शर्मा की ओर से प्रेरणादायक और साहसी है बल्लेबाजी का परिचय है'.

ये खबर भी पढ़ें :WATCH: गुलबदीन ने क्यों की मैदान पर क्रैंप आने की 'ऑस्कर विनिंग' एक्टिंग, जानिए पूरा मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details