नई दिल्ली:भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 के अपने अंतिम मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तूफानी अंदाज में बल्लेबाज करते हुए सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. इसके साथ ही रोहित शर्मा ने अपने उन आलोचकों का मुंह भी बंद कर दिया है, जो उनके टी20 क्रिकेट में खेलने के अंदाज और फॉर्म को लेकर आलोचना करते थे. रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सोमवार को 41 गेंदों में 7 चौके और 8 छ्क्कों की मदद से 224.39 की स्ट्राइक रेट से 92 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी. हालंकि रोहित शतक लगाने से 8 रनों से चूक गए.
रोहित का वर्ल्ड कप 2024 में धमाकेदार प्रदर्शन
अब रोहित की धमाकेदार बल्लेबाजों को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने क्रिकबज के साथ बात करते हुए उनकी तारीफ के पुल बांधे हैं. रोहित शर्मा भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 6 मैचों की 6 पारियों में 2 अर्धशतकों के साथ 191 रन बना चुके हैं. अब रोहित से इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में फिर से इसी प्रकार की पारी की उम्मीद होगी.