नई दिल्ली: बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गया मैच अंपायर के विवादास्पद फैसलों के लिए भी जाना जाएगा. इस मैच में बांग्लादेश के लिए 34 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्कों की मदद 37 रनों की पारी खेलने वाले तौहीद हृदय ने अंपायर के फैसलों पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने साफ कहा है कि ऐसे अहम मैचों में अंपायर के फैसला थोड़े और ठीक और सटीक होने चाहिए. इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को अंतिम ओवर में सिर्फ 4 रनों से हरा दिया. इसके बाद से ही अंपायर के फैसले पर सवाल खड़ा हो गया है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज ओटनील बार्टमैन बांग्लादेश की पारी का 17वां ओवर डालने के लिए आए. इस ओवर में महमूदुल्लाह बल्लेबाजी कर रहे थे, तब बार्टमैन की एक गेंद बल्लेबाज के पैड पर जा टकराई और विकेटकीपर के पास से होती हुई 4 रनों के लिए चली गई. इस गेंद पर गेंदबाज ने अपील की और अंपायर ने बल्लेबाज को आउट करार दे दिया. महमूदुल्लाह ने डीआरएस लिया और वो नॉटआउट पाए गए. ऐसे में मैदान अंपयार द्वारा आउट दिए जाने के चलते गेंद को डेड माना गया और बांग्लादेश को 4 रन नहीं दिए गए. मैच के अंत में बांग्लादेश को 4 रनों से ही हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद से ही अंपायर के इस विवादास्पद कॉल की चारों ओर आलोचना हो रही है.