नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जीतने के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. लेकिन संन्यास लेने से पहले उन्होंने भारत को विश्व चैंपियन बना दिया. उन्होंने फाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 76 रनों की पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया. उसके बाद से ही विराट के फैंस जगह-जगह पर भारत के वर्ल्ड चैंपियन बनने और कोहली की टी20 क्रिकेट से धमाकेदार विदाई का जोरदार जश्न मना रहे हैं.
फैंस ने निकाली विराट के लिए रथ यात्रा
इस दौरान विराट कोहली के फैंस ने उनके लिए रथ यात्रा निकाली है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में किंग कोहली के फैंस उनके लिए रथ यात्रा निकाल रहे हैं. वीडियो से ये साफ नहीं हो पा रहा है कि, ये वीडियो कहां का है और विराट के फैंस उनके लिए रथ यात्रा कहां पर निकाल रहे हैं. लेकिन इस रथ यात्रा ने साफ कर दिया है कि विराट के फैंस उनके लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं.