दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WATCH: वर्ल्ड चैंपियन विराट कोहली के फैंस ने निकाली रथ यात्रा, देखिए विराट रथ का शानदार नजारा - Virat Kohli - VIRAT KOHLI

Rath Yatra for Virat Kohli: इंडियन क्रिकेट के स्टार विराट कोहली के लिए रथ यात्रा उनके फैंस द्वारा निकाली गई है. इस रथ यात्रा में विराट के फैंस के बीच में जबरदस्त उत्साह देखा जा सकता है. पढ़िए पूरी खबर..

Virat Kohli
विराट कोहली (ANI PHOTOS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 8, 2024, 1:41 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जीतने के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. लेकिन संन्यास लेने से पहले उन्होंने भारत को विश्व चैंपियन बना दिया. उन्होंने फाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 76 रनों की पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया. उसके बाद से ही विराट के फैंस जगह-जगह पर भारत के वर्ल्ड चैंपियन बनने और कोहली की टी20 क्रिकेट से धमाकेदार विदाई का जोरदार जश्न मना रहे हैं.

फैंस ने निकाली विराट के लिए रथ यात्रा
इस दौरान विराट कोहली के फैंस ने उनके लिए रथ यात्रा निकाली है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में किंग कोहली के फैंस उनके लिए रथ यात्रा निकाल रहे हैं. वीडियो से ये साफ नहीं हो पा रहा है कि, ये वीडियो कहां का है और विराट के फैंस उनके लिए रथ यात्रा कहां पर निकाल रहे हैं. लेकिन इस रथ यात्रा ने साफ कर दिया है कि विराट के फैंस उनके लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं.

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बस को रथ के सामना बना दिया गया है. इस बस पर चारों ओर विराट कोहली की तस्वीरें और बैनर लगे हुए हैं. इसके साथ ही पूरी बस तिरंगे के रंग में लिपटी हुई है. इस बस पर विराट कोहली के बहुत सारे फैंस भारतीय जर्सी में नजर आ रहे हैं. कुछ फैंस बस की छत पर नजर आ रहे हैं तो वहीं, कुछ फैंस अंदर भी बैठे हुए हैं. इस वीडियो में विराट के लिए फैंस का उत्साह काफी देखा जा सकता है.

कैसा रहा कोहली का प्रदर्शन
विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 8 मैचों में 1 अर्धशतक की मदद से 151 रन बनाए थे. विराट ने भारत के लिए 125 मैचों में 1 शतक और 38 अर्धशतकों के साथ 4188 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 122 नाबाद रहा है. कोहली का औसत उनके टी20 करियर के दौरान 48.7 और स्ट्राइक रेट 137.0 का रहा है.

ये खबर भी पढ़ें:WATCH: विश्व चैंपियन हार्दिक पांड्या का घर पर हुआ धमाकेदार स्वागत, फैंस ने लुटाया जमकर प्यार

ABOUT THE AUTHOR

...view details