नई दिल्ली: टी20 विश्व कप 2024 का आगाज 2 जून से होने वाला है. उससे पहले विश्व कप के ब्रॉडकास्टिंग पार्टनर स्टार स्पोर्ट्स ने भारत पाकिस्तान मैच का एक शानदार प्रोमो जारी कर दिया है. इस प्रोमो में टी20 विश्व कप के इतिहास की कई सारी यादें दिखाई जा रही हैं. इस प्रोमो की शुरुआत में महेंद्र सिंह धोनी दिखाई दे रहे हैं, जो टी20 विश्व कप 2007 के विनिंग मोमेंट के साथ नजर आ रहे हैं. ये वही पल था जब भारत ने पाकिस्तान को हराकर टी20 विश्व कप 2007 का खिताब अपने नाम किया था. इसके बाद शाहीद अफरीदी और विराट कोहली को भी आप प्रोमो में देख सकते हैं.
भारत-पाकिस्तान मैच का धमाकेदार प्रोमो जारी, विराट कोहली का दिखा जलवा - T20 WC 2024 - T20 WC 2024
T20 WORLD CUP 2024: भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप 2024 में एक बार फिर जोरदार टक्कर होने वाली है. उससे पहले ही इस मैच का एक धमाकेदार प्रोमो जारी कर दिया गया है. पढ़िए पूरी खबर...
Published : Apr 25, 2024, 2:54 PM IST
इस प्रोमो के दौरान रोहित शर्मा विराट कोहली को अपने कंधो पर उठाते हुए नजर आते हैं. ये सीन 2022 टी20 विश्व कप का है जब विराट ने अपने दम पर भारत को जीत दिलाई थी. इस मैच में विराट ने हरिस राउफ को लगातार 2 बेहतरीन छक्के लगाए थे और मैच का पलड़ा अपनी ओर मोड़ दिया था. इसके बाद उन्होंने मोहम्मद नवाज के अंतिम ओवर में चौके-छक्के लगाकर भारत को जीत दिलाई थी. प्रोमो में इसके बाद टी20 विश्व कप का लोगो और शुरु होने की डेट नजर आ रही है.
आपको बता दें कि 2 जून से इस टूर्नामेंट की शुरुआत वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में होने वाली है. इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मैच 9 जून को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. इस मैच पर पूरी दुनिया की निगाहें होने वाली हैं. भारत-पाक की टक्कर अक्सर काफी रोमांचक होती है, ऐसे में दोनों देशों के फैंस इनका आनंद उठाते हुए नजर आते हैं. अब इस मैच में किसको किसी पर जीत मिलेगी ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.