नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच सुपर-8 का मुकाबला खेला जाने वाला है. इस मैच से पहले टीम इंडिया के बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने टीम की जमकर तारीफ की है. इसके साथ ही उन्होंने वेस्टइंडीज की परिस्थितियों में टीम इंडिया के कॉम्बिनेशन को बेस्ट बताया और बांग्लादेश को भी जीत का प्रबल दावेदार बताया है. राठौर का एक वीडियो स्टार स्पोर्ट्स ने अपने एक्स अकाउंट से भी शेयर किया है.
राठौर ने की स्पिनर्स की तारीफ
विक्रम राठौर ने वीडियो में कहा, 'बांग्लादेश काफी अच्छी यूनिट है, टीम में कई ऐसे गेंदबाज हैं, जो स्पिन गेंदबाजी कर सकते हैं. ये सभी खिलाड़ी इन हालातों में काफी अच्छे हैं. एक टीम के तौर पर ये सभी कंडीशन खिलाड़ियों को सूट करतीं हैं. पिच पर स्पिन मौजूद है और टीम में कई स्पिन गेंदबाज मौजूद हैं. टी20 फॉर्मेट ऐसा फॉर्मेट है जहां पर कोई भी टीम कभी भी किसी भी टीम पर भारी पड़ सकती है. मैं मानता हूं कि टी20 क्रिकेट में कोई भी मैच आसान नहीं होता है, यहां आपको हर टीम से टक्कर मिलती है. हम जीत रहे हैं इसलिए ये आसान लगता है, जब गेम टाइट होगा तब काफी कांटे का मैच होगा'.