ऑस्ट्रेलिया ने टी20 विश्व कप के लिए टीम का किया ऐलान, स्मिथ और जैक फ्रेजर को नहीं मिली जगह - T20 World Cup 2024 - T20 WORLD CUP 2024
टी20 विश्व के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपने स्क्वाड की घोषणा कर दी है. ऑस्ट्रेलिया ने दिल्ली की तरफ से खतरनाक बल्लेबाजी कर रहे जैक फ्रेजर को अपने स्क्वाड में शामिल नहीं किया है. पढ़ें पूरी खबर...
नई दिल्ली :वनडे विश्व कप 2024 की विजेता ऑस्ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपने स्क्वाड़ का ऐलान कर दिया है. जून में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया ने मिशेल मार्श को अपना कप्तान बनाया है. हालाांकि ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को स्क्वाड में जगह नहीं मिली है. पिछले एक दशक में यह पहली बार है जब स्टीव स्मिथ को टीम से बाहर किया गया है. वहीं आईपीएल में दिल्ली की तरफ से कईं अतिशी पारी खेलने वाले जैक फ्रेजर को भी स्क्वाड में जगह नहीं मिली है.
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम से काफी टाइम तक बाहर रहने के बाद एश्टन एगर की टीम में वापसी हो गई है. इसके अलावा बल्लेबाजी में टिम डेविड, कैमरून ग्रीन, डेविड वार्नर, ग्लेन मैक्सवेल नाथन एलिस और ट्रेविस हेड को जगह मिली है. टिम डेविड आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेल रहे हैं इसके अलावा डेविड वार्नर दिल्ली की तरफ से खेल रहे हैं हालांकि, पिछले कुछ मैचों से वह प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं हैं.
ट्रेविस हेड ने हैदराबाद की तरफ से 200 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से कईं कमाल की पारियां खेली हैं जिसमें एक शतक भी शामिल हैं. उनके इस प्रदर्शन के बदौलत ही हैदराबाद आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब हो पाई थी. इसके अवावा ऑस्ट्रेलिया ने विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में मैथ्यू वेड और जॉश इंग्लिश को जगह दी है.
वहीं ग्लैन मैक्सवेल ने कुछ मैचों में बाहर रहने के बाद बेंगलुरु की टीम में वापसी की है. हालांकि, इस सीजन उन्होंने अब तक बिल्कुल भी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. इसके अलावा ऑलराउंडर के रूप में मार्कस स्टोयनिस, पैट कमिंस, को शामिल किया गया है. मैक्सवेल भी ऑलराउंडर की भूमिका निभाते नजर आएंगे. कप्तान मिशेल मार्श बल्लेबाज के साथ एक शानदार गेंदबाज भी हैं इसलिए वह ऑलराउंडर की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. स्टॉयनिस ने आईपीएल में लखनऊ के लिए खेलते हुए एक शतक के साथ कईं अर्धशतकीय पारी भी खेली है.
पैट कमिंस सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी कर रहे हैं जहां उन्होंने गेंदबाजी से कमाल का प्रदर्शन किया है. इसके अलावा मिचेल स्टार्क भी टी20 विश्व कप स्क्वाड़ का हिस्सा हैं हालांकि, इस आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी स्टार्क ने अपनी गेंदबाजी से बिल्कुल भी प्रभावित नहीं किया है और सीजन में उनकी जमकर पिटाई हुई है.