जमुई: बिहार के जमुई से बीजेपी विधायक और अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज गोल्डन गर्ल श्रेयसी सिंह पेरिस ओलंपिक में निशाना साधने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. जब पेरिस ओलंपिक में शूटिंग के शॉटगन ट्रैप इवेंट के लिए उनका चयन हुआ था, तब वो अपने पापा और पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह को याद कर भावुक हो गई थीं. अब वो इस बार अपने पापा के सपने को पूरा करने के लिए मैदान में हैं.
- 30 जुलाई - श्रेयसी सिंह का मुकाबला : महिला ट्रैप क्वालीफिकेशन - दोपहर 12:30 बजे
चयन के बाद पिता को याद कर हुईं भावुक: ओलंपिक में चयन के बाद श्रेयसी ने आंसुओं को समेटते हुए कहा था कि "पापा की आज बहुत याद आई क्योंकि निश्चित रूप से उनका सपना था जो आज उनकें नहीं रहने पर मुझे सौभाग्य मिला है कि मैं पूरा करूं. बिहार और भारत के लिए खेलकर दिखाऊ मेरी मां मेरे साथ है. परिवार का स्पोर्ट तो मुझे मिलता ही रहा है लेकिन इस बार जो मुझे पूर्व में नहीं मिल पाया था जमुई वासियों के साथ - साथ मेरी पार्टी के कार्यकर्ताओं का भी भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है."
"पापा का सपना पूरा होगा, मन में पूरा है विश्वास परिवार के साथ -साथ लोगों का और कार्यकर्ताओं का भी भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है, हम कामयाब होंगे. सभी के मन में ये खुशी है. पहले के कॉम्पिटिशन के जैसे इस बार में अकेली नहीं हूं, इस बार पूरा जमुई और बिहार मेरे साथ है."- श्रेयसी सिंह, अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज जमुई विधायक
श्रेयसी कब साधेगी निशाना?: पेरिस ओलंपिक में शूटिंग का शॉटगन ट्रैप 30 और 31 जुलाई को होने वाला है. श्रेयसी सिंह ओलंपिक गेम में जगह बनाने वाली पहली बिहार की खिलाड़ी है. श्रेयसी निशानेबाज के साथ-साथ पहली ऐसी जन प्रतिनिधि है जो ओलंपिक के लिए भारतीय टीम में शामिल हुई है. 11 अगस्त तक चलने वाले ओलंपिक में जगह बनाने वाली श्रेयसी 2020 विधानसभा चुनाव में जमुई विधानसभा से BJP के टिकट से चुनाव लड़कर विधायक बनी.