नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार बल्लेबाज शिखर धवन क्या एक बार फिर प्यार में पड़ गए हैं. इसको लेकर चर्चाएं तेज हो गईं है, उनके फैंस जानना चाह रहे हैं कि क्या गब्बर एक बार फिर से किसी हसीना के प्यार में गिरफ्तार हो गए हैं. गब्बर के अफेयर की खबरों को हवा तब मिली जब, वो दीवाली के समय मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. इस दौरान मीडिया और उनके फैंस को उनके साथ एक खूबसुरत हसीना भी दिखाई दी.
खूबसूरत विदेशी लड़की के साथ नजर आए धवन दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में शिखर धवन एक कार से एयरपोर्ट पर उतरते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान मीडिया उनको अपने कैमरे में कैप्चर करने लग जाती है. शिखर जिस कार में थे, उसमें से एक विदेशी महिला निकलती है, जो बला की खूबसूरत लग रही है. इसके बाद शिखर कार से बाहर जाते है और दोनों एक साथ एयरपोर्ट के अंदर चले जाते हैं.
इस दौरान लोग भी विदेशी महिला को शिखर के साथ देखकर पूछने लगते हैं कि ये कौन है. ये विदेशी महिला कौन है, ये वीडियो में साफ नहीं हो पा रहा है. ऐसे में अब फैंस के बीच इस महिला के साथ क्रिकेटर के अफेयर की खबरों को हवा मिल रही है. महिला कौन है इसकी पुष्टी अभी तक नहीं हो पाई है.
शिखर तलाक के बाद से हैं सिंगल बता दें कि शिखर धवन इस समय सिंगल है. उनका कुछ साल पहले उनकी पत्नी से तलाक हो चुका है. अब वो अकेले रहते हैं. शिखर धवन का एक बेटा भी है, जिसका नाम जोरावर है, वो भी अपनी मां के साथ रहता है. शिखर ने अपने से 10 साल छोटी आयशा मुखर्जी से साल 2009 में सगाई की थी. इसके बाद इन दोनों ने साल 2012 में शादी कर ली थी. इनकी शादी कुल 9 साल तक चली और 2021 में ये दोनों अलग हो गए.
शिखत धवन की पहली पत्नी एक ब्रिटिश बंगाली महिला थी. इनकी मां ब्रिटिश और पिता बंगाली थी. आयशा को पहले पति से दो बेटियां भी थीं, जिनका नाम रेया और आलिया है. लेकिन अब एक बार फिर उनके पूर्व पति यानि शिखर धवन को एक और विदेशी महिला के साथ देखा गया है. क्या ये दोनों डेट कर रहे हैं, इसके बारे में अभी तक कुछ साफ नहीं हो पाया है.