नई दिल्ली :भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. अब सचिन के फैंस उन्हें एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर खलते हुए देख पाएंगे. सचिन 22 गज पिच पर अपना रंग फिर से बिखेरते हुए नजर आएंगे. दरअसल पूर्व भारतीय क्रिकेटर इस साल शुरू होने वाली इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) में खेलते हुए नजर आएंगे. इस लीग के उद्घाटन संस्करण में सचिन के खेलने से उनके फैंस काफी ज्यादा खुश नजर आ रहे हैं.
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग का आयोजन टी20 फॉर्मेट में किया जाएगा. इस लीग में छह टीमें हिस्सा लेती हुई नजर आएंगे. इस लीग का विचार भारत के दो महानतम क्रिकेट खिलाड़ी सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर को आया. इन्होंने खेल प्रबंधन कंपनी PMG स्पोर्ट्स और SPORTFIVE के साथ मिलकर इस लीग को आयोजित करवाने का फैसाल किया है. इस लीग में सचिन के अलावा कई अन्य दिग्गज क्रिकेटर्स भी खेलते हुए नजर आएंगे.