नई दिल्ली:साल 2024 को भारतीय क्रिकेट टीम के लिए भाग्यशाली कहा जा सकता है. क्योंकि 2024 में ही 17 साल बाद टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप जीतकर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. जून महीने में हुए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक भी मैच हारे बगैर फाइनल में प्रवेश किया और दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हराया और दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया.
भारत ने 2007 में एमएस धोनी के नेतृत्व में कप जीता था तो, 2024 में रोहित शर्मा की कप्तानी में खिताब अपने नाम किया. भारत इस जीत का जश्न मना ही रहा था कि तभी कप्तान रोहित शर्मा और रन मशीन विराट कोहली ने अचानक टी20 फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर खेल प्रेमियों को झटका दे दिया. फैंस ऐसी स्थिति में थे कि उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि वर्ल्ड कप जीतने का जश्न मनाएं या दुखी हों कि इन खिलाड़ियों ने संन्यास ले लिया है.