नई दिल्ली:भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा का हालिया का फॉर्म काफी खराब रहा है, जिसके लिए काफी आलोचना का सामना करना पड़ा है. रोहित शर्मा पर न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 से हार और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-3 से टेस्ट सीरीज हारने के बाद टीम से बाहर होने और कप्तानी छिन जाने का खतरा मंडरा रहा है.
रोहित शर्मा के 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बतौर कप्तान खेलने की उम्मीद है. अब रोहित को भारत को चैंपियंस ट्रॉफी दिलानी है तो अपनी खोई हुई फॉर्म हासिल करनी होगी. ऐसे में रोहित शर्मा ने अपने आप को आने वाले मैचों के लिए तैयार करने का कदम उठाया है, जिससे वो भारत के लिए फिर से बेहतरीन प्रदर्शन कर सकें.
रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय कप्तान पार्क में रनिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो महाराष्ट्र के मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स का बताया जा रहा है. यहां रोहित पूरी स्पीड के साथ दौड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने ब्लैक कलर का हाफ पैंट और ब्लू कलर की टी-शर्ट पहनी हुई है. मैदान पर उनका ब्लू कलर का किट बैग भी रखा हुआ नजर आ रहा है.
इससे पहले रोहित शर्मा को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर अभ्यास करते हुए देखा गया है. उन्होंने पिच पर जाकर काफी समय बिताया था. उनके आगामी रणजी ट्रॉफी 2024-25 में खेलने की उम्मीद भी की जा रही है. उनका नाम मुंबई के खिलाड़ियों की लिस्ट में भी शामिल हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए पांचवे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा ने कप्तान होने के बाद भी खुद को ड्रॉप कर लिया था. वो ऐसा करने वाले भारत के पहले कप्तान है. उन्होंने इस अपनी इच्छा बताया और कहा कि वो टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे. इसलिए उन्होंने खुद को मैच से बाहर कर लिया.