गेंदबाज रोहित को 'हिटमैन' बनाने वाले कोच ने कहा- 'वर्ल्ड कप जीतना मेरे लिए सबसे बड़ी गुरुदक्षिणा' - T20 World Cup 2024 - T20 WORLD CUP 2024
टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीत लिया है. इस मौके पर रोहित शर्मा के बचपन के कोच दिनेश लाड ने बड़ी बात कही है. पढ़िए पूरी खबर...
रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी के साथ (ians photos)
नई दिल्ली:रोहित शर्मा के बचपन के कोच दिनेश लाड मुंबईकर की इस सफलता से खुश हैं. ईटीवी भारत ने उनसे संपर्क किया. दिनेश लाड ने कहा, 'रोहित द्वारा भारत की टी20 विश्व कप जीत उनके जीवन की सबसे बड़ी गुरुदक्षिणा है. जब रोहित के बचपन के कोच से विश्व कप के बाद सुबह फोन पर बात की गई, तो उन्होंने ईटीवी भारत से कहा, 'भारत की विश्व कप जीत मेरे लिए सबसे बड़ी गुरुदक्षिणा है. मैं इस समय दुनिया का सबसे अमीर आदमी हूं'.
11 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी, 17 साल बाद टी20 विश्व कप मिलने से पूरा देश खुशी से झूम उठा, लेकिन उत्सव के माहौल में भी भारतीय क्रिकेट का मूड खराब है क्योंकि विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा जैसे स्टार खिलाड़ियों ने फाइनल जीतने के बाद शॉर्ट फॉर्मेट यानि टी20 क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी. विराट ने पुरस्कार समारोह में अपने संन्यास की घोषणा की, वहीं मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित ने टी20 क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी.
शनिवार के बाद देश के क्रिकेट में शॉर्ट फॉर्मेट में एक बड़ा खालीपन आ जाएगा, लेकिन रोहित के कोच के मुताबिक, उनके लिए संन्यास लेने का यह सही समय है. देश की जर्सी में 159 मैचों में 4,231 रन बनाने वाले 'हिटमैन' के इस फैसले को उनके कोच सही और समयानुकूल बताते हैं.
दिनेश लाड ने कहा, 'रोहित ने सही फैसला लिया है. वह टेस्ट और वनडे क्रिकेट खेलेंगे. टी20 क्रिकेट काफी तेज गति का खेल है. उम्र बढ़ने के साथ फिट रहना चुनौतीपूर्ण है. ऐसे में उन्होंने सभी पहलुओं पर विचार करने के बाद फैसला लिया. 2027 वनडे विश्व कप खेला जाएगा. वहीं विश्व टेस्ट चैंपियनशिप भी खेली जाएगी', कुल मिलाकर शिष्य को गुरु का समर्थन प्राप्त हुआ है.
इसके अलावा दिनेश लाड ने गेंदबाज रोहित में बल्लेबाजी की प्रतिभा को खोजने और उन्हें विश्व क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक बनाने के अपने अनुभव को भी साझा किया. उन्होंने कहा, ' मैंने बस उसकी बल्लेबाजी की पकड़ को थोड़ा बदला और उसे निडर होकर खेलने के लिए कहा था. फिर मैंने उसे ठीक से प्रशिक्षित किया. आज वो विश्व का बेस्ट बल्लेबाज है'.