नई दिल्ली :भारत के पूर्व ऑफ-स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में संन्यास का ऐलान कर सभी को चौंका दिया था. अश्विन के अचानक लिए गए इस फैसले को लेकर अब तक कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थी. अश्विन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले 3 टेस्ट में से केवल 1 में चुना गया था, जिसके बाद उन्होंने अंतरराष्ट्रीय से संन्यास की घोषणा कर दी.
अश्विन के संन्यास पर लगाई गईं कई अटकलें
टीम इंडिया के पूर्व स्टार मनोज तिवारी ने जोर देकर कहा कि उनका अपमान किया गया, जबकि भारत के पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने कहा कि वह 'आहत' हैं. इन सब अटकलों के बीच, पहली बार अश्विन ने खुद सामने आकर अपने अचानक संन्यास और फेयरवेल टेस्ट मैच नहीं मिलने को लेकर चुप्पी तोड़ी है.
अश्विन ने अपने संन्यास पर तोड़ी चुप्पी
अपने संन्यास को लेकर अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल 'ऐश की बात' पर कहा, 'मुझे इस ब्रेक की जरूरत थी. मैंने सीरीज बीच में ही छोड़ दी. मैंने क्रिकेट के बारे में ज्यादा बात नहीं की, हालांकि मैंने सिडनी और मेलबर्न टेस्ट के बाद एक्स पर कुछ चीजें पोस्ट कीं. मैंने रिटायरमेंट के बारे में बात नहीं की क्योंकि मैं ड्रेसिंग रूम में था और मेरे लिए ड्रेसिंग रूम की पवित्रता का सम्मान करना बहुत जरूरी था. आजकल फैन वॉर बहुत जहरीला है'.