पटना :शनिवार से पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में बिहार और कर्नाटक के बीच रणजी ट्रॉफी का मुकाबला शुरू हुआ है. राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने बिहार और कर्नाटक के खिलाड़ियों से मिलकर उनकी हौसला अफजाई की और मैच की शुरुआत की. मैच में कर्नाटक में टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी बिहार की टीम पूरी तरह से दो सेशन भी नहीं खेल पाई और 143 पर धराशाई हो गई.
सरमन निगरोध ने बनाया सर्वाधिक 60 रन :बिहार की टीम से बल्लेबाज सरमन निगरोध ने सर्वाधिक 60 रनों की बहुमूल्य पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 6 चौके और दो गगनचुंबी छक्के लगाए. कर्नाटक के गेंदबाजों के सामने सरमन ही डटकर बल्लेबाजी करते नजर आए. बिहार की टीम से ओपनिंग वैभव सूर्यवंशी और सरमन निगरोध ने की. वैभव महज चार रन ही बना पाए. चौथे विकेट के लिए विपिन सौरव और सरमन निगरोध के बीच सर्वाधिक 45 रन की साझेदारी हुई, जिसमें विपिन ने 6 चौकों की मदद से 32 रन की पारी खेली.
श्रेयस गोपाल ने चटकाए चार विकेट :कर्नाटक की ओर से स्पिन गेंदबाज श्रेयस गोपाल ने सर्वाधिक चार विकेट चटकाए. श्रेयस ने 13 ओवर में दो मेडेन ओवर डालते हुए 27 रन देकर कुल 4 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा मोहसिन खान ने दो विकेट चटकाए. कर्नाटक के स्पिन गेंदबाजों की फिरकी के सामने 143 के स्कोर पर 54 ओवर में धराशाई हो गई.