बिहार

bihar

ETV Bharat / sports

घरेलू मैदान पर बिहार की टीम 143 पर हुई धराशाई, कर्नाटक ने बनाई बढ़त - RANJI TROPHY MATCH

मोइनुल हक स्टेडियम में आज से बिहार बनाम कर्नाटक का रणजी मुकाबला शुरू हो गया है. पहले दिन कर्नाटक की टीम बिहार पर हावी रही.

कर्नाटक बनाम बिहार
कर्नाटक बनाम बिहार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Oct 26, 2024, 11:01 PM IST

पटना :शनिवार से पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में बिहार और कर्नाटक के बीच रणजी ट्रॉफी का मुकाबला शुरू हुआ है. राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने बिहार और कर्नाटक के खिलाड़ियों से मिलकर उनकी हौसला अफजाई की और मैच की शुरुआत की. मैच में कर्नाटक में टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी बिहार की टीम पूरी तरह से दो सेशन भी नहीं खेल पाई और 143 पर धराशाई हो गई.

सरमन निगरोध ने बनाया सर्वाधिक 60 रन :बिहार की टीम से बल्लेबाज सरमन निगरोध ने सर्वाधिक 60 रनों की बहुमूल्य पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 6 चौके और दो गगनचुंबी छक्के लगाए. कर्नाटक के गेंदबाजों के सामने सरमन ही डटकर बल्लेबाजी करते नजर आए. बिहार की टीम से ओपनिंग वैभव सूर्यवंशी और सरमन निगरोध ने की. वैभव महज चार रन ही बना पाए. चौथे विकेट के लिए विपिन सौरव और सरमन निगरोध के बीच सर्वाधिक 45 रन की साझेदारी हुई, जिसमें विपिन ने 6 चौकों की मदद से 32 रन की पारी खेली.

पहले दिन कर्नाटक का दिखा दबदबा. (ETV Bharat)

श्रेयस गोपाल ने चटकाए चार विकेट :कर्नाटक की ओर से स्पिन गेंदबाज श्रेयस गोपाल ने सर्वाधिक चार विकेट चटकाए. श्रेयस ने 13 ओवर में दो मेडेन ओवर डालते हुए 27 रन देकर कुल 4 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा मोहसिन खान ने दो विकेट चटकाए. कर्नाटक के स्पिन गेंदबाजों की फिरकी के सामने 143 के स्कोर पर 54 ओवर में धराशाई हो गई.

मोइनुल हक स्टेडियम में मैच. (ETV Bharat)

मैच में दर्शकों का उत्साह चरम पर :बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से दर्शकों को मना करने के बावजूद काफी संख्या में स्टेडियम में दर्शक मैच देखने के लिए मौजूद रहे. दर्शकों की संख्या हजार से अधिक रही और प्रत्येक गेंद पर दर्शक खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते नजर आए. कर्नाटक के खिलाड़ी मनीष पांडे को देखने के लिए स्टेडियम में दर्शकों की भीड़ रही और दोनों टीम के खिलाड़ियों को दर्शकों ने भरपूर सपोर्ट किया. हालांकि बल्लेबाजी करने जब कर्नाटक की टीम आई तो तीन ओवर में 16 रन बना लिए. लेकिन खराब रोशनी के कारण दिन के 2:20 बजे पर खेल को रोक दिया गया.

खिलाड़ियों से हाथ मिलाते राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें :-

पटना में बनने जा रहा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, BCCI से करार, जानें क्या होगी खासियत

ये लीजिए.. BCA भी कह रहा है, 'मोइनुल हक स्टेडियम में मैच देखने नहीं आएं दर्शक'

ABOUT THE AUTHOR

...view details