नई दिल्ली : पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आज मोहाली स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल मैच खेला जाना है. इस मैच में शिखर धवन की टीम का मुकाबला संजू सैमसन की टीम से होगा. इस सीजन में राजस्थान की टीम जहां शानदार फॉर्म में चल रही है. वहीं, पंजाब किंग्स का अब तक का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है. मैच से पहले जानिए दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े, संभावित प्लेइंग-11 और पिच रिपोर्ट.
दोनों टीमों का इस सीजन अब तक का प्रदर्शन
आईपीएल के 17वें सीजन में दोनों टीमों के अब तक के प्रदर्शन की बात करें तो 5 मुकाबलों में से 4 में जीत हासिल कर संजू सैमसन की कमान वाली राजस्थान रॉयल्स प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर काबिज है. वहीं, पंजाब किंग्स की टीम ने भी अभी तक इतने ही मुकाबले खेले हैं लेकिन उसे 3 में हार का सामना करना पड़ा है और सिर्फ 2 मैचों में जीत नसीब हुई है. पंजाब की टीम अंक तालिका में फिलहाल 8वें स्थान पर है.
PBKS vs RR हेड टू हेड
आईपीएल के इतिहास में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स की टीमें 26 बार एक-दूसरे से टकराई हैं. इस दौरान राजस्थान रॉयल्स ने ज्यादा बार जीत का स्वाद चखा है और 15 बार जीत हासिल की है. वहीं, पंजाब को 11 मुकाबलों में जीत मिली है. दोनों के बीच हुए पिछले 5 मुकाबलों में भी राजस्थान का दबदबा रहा है. राजस्थान ने पिछले 5 मुकाबलों में से 3 में जीत दर्ज की है. हालांकि, पंजाब किंग्स को आज उसके होम ग्राउन्ड पर हराना राजस्थान के लिए आसान नहीं होगा.
पिच रिपोर्ट
चंडीगढ़ स्थित मुल्लांपुर स्टेडियम अभी नया है और यहां अभी तक सिर्फ 2 आईपीएल मैच खेले गए हैं. ये दोनों मैच हाई स्कोरिंग रहे हैं, और दोनों में 175+ रन स्कोर हुए हैं. ऐसे में इस पिच पर आज भी एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलेगा. यह पिच बल्लेबाजों के लिए मुफीद रहती है. लेकिन नई गेंद से तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है. अभी तक खेले गए पिछले दोनों मुकाबलों में तेज गेंदबाजों को 13 विकेट मिले हैं.