नई दिल्ली:भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पीटी उषा को लेकर फैंस के बीच काफी गुस्सा देखा जा रहा है. सोशल मीडिया पर फैंस उषा के खिलाफ अपने भड़ास निकाल रहे हैं. दरअसल पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत की महिला पहलवान विनेश फोगाट को फाइनल से पहले अयोग्य घोषित कर दिया गया था, क्योंकि उनका वजन 50 किग्रा वर्ग कैटेगरी से 100 ग्राम ज्यादा था. इसके बाद उन्हें फाइनल में हिस्सा लेने से रोक दिया गया था.
विनेश के अयोग्य घोषित किए जाने पर उषा का बड़ा बयान
सूत्रों की मानें तो विनेश का रात को वजन 52 किलो से ऊपर चला गया था, जिसे उन्होंने सुबह तक घटकर 50 किलो 100 ग्राम कर लिया था. लेकिन वो फाइनल मैच से पहले वजन के समय तक 100 ग्राम कम नहीं कर पाईं, उन्होंने अपना वजन कम करने के लिए रात भर कड़ी मेहनत की और यहां तक की खून भी निकाला लेकिन वो 50 किग्रा में फिट नहीं बैठ पाईं. इसके बाद उनकी तबीयत भी खराब हो गई और उनको हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.