नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ ने मुंबई में आलीशान घर खरीदा है, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कीं हैं. इन दिनों पृथ्वी शॉ आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए नजर आ रहे हैं. शॉ ने अब तक खेले गए मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने मुंबई के बांद्रा में घर लेने की जानकारी अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर कर दी.
पृथ्वी शॉ का पूरा हुआ सपना, क्रिकेटर ने मुंबई में खरीदा आलीशान घर, देखें INSIDE तस्वीरें - Prithvi Shaw - PRITHVI SHAW
इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए बल्ले से धमाल मचा रहे भारतीय बैटर पृथ्वी शॉ ने मुंबई में घर खरीदा हैं. उन्होंने इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी पोस्ट की हैं.
Published : Apr 10, 2024, 11:21 AM IST
|Updated : Apr 10, 2024, 11:50 AM IST
पृथ्वी ने पोस्ट कर दी जानकारी
उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'अपनी जगह पर चाबी घुमाने नें एक खास एहसास होता हैं. इस पल के बारे में सपने देखने से लेकर इसे जीने तक यात्रा काफी बेहतरीन रही है. स्वर्ग का अपना टुकड़ा पाकर मैं बहुत आभारी हूं. अच्छे दिन आने दो'. जानकारी के मुताबिक शॉ ने 10.5 करोड़ रुपए में मुंबई के बांद्रा में ये घर लिया है. उन्होंने जो तस्वीरें अपने घर की शेयर की हैं. उन्हें देखकर उनका घर किसी स्वर्ग से कम नहीं लग रहा हैं.
दिल्ली के लिए मचा रहे हैं पृथ्वी धमाल
आपको बता दें कि पिछला कुछ समय पृथ्वी के लिए अच्छा नहीं रहा है. उनको टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया और फिर उनके साथ सपना गिल ने छेड़छाड़ और मारपीट का केस भी दर्ज कराया था. इस सब के बाद पृथ्वी शॉ काफी मजबूत नजर आ रहे हैं और वो इस सब को पीछे छोड़ आगे बढ़ रहे हैं. अब वो दिल्ली कैपिटल्स के लिए इस सीजन में 3 मैचों की 3 पारियों में 1 अर्धशतक के साथ 119 रन बना चुके हैं.