गया: बिहार के बोधगया में तीन दिवसीय 11वीं राष्ट्रीय सीनियर बीच कबड्डी प्रतियोगिता में हरियाणा की महिला टीम ने जीत दर्ज की. वहीं, पुरुष टीम में राजस्थान ने जीत दर्ज की. फाइनल दोनों वर्ग के मैच तकरीबन एकतरफा रहे. हरियाणा महिला की टीम ने हिमाचल प्रदेश की टीम को 17 अंकों से पराजित कर दिया. वही, राजस्थान की टीम ने उत्तर प्रदेश को 10 अंकों से पराजित किया. इस तरह महिला और पुरुष वर्ग में क्रमशः हरियाणा और राजस्थान की टीम विजेता घोषित हुई.
तीन दिनों तक चली प्रतियोगिताः बिहार के बोधगया में 11 वीं राष्ट्रीय सीनियर बीच कबड्डी प्रतियोगिता तीन दिनों तक चली. तीन दिनों के प्रतियोगिता के दौरान महिला वर्ग में हरियाणा और हिमाचल की टीम ने फाइनल खेला, जिसमें हरियाणा की टीम विजेता बनीं. वहीं,पुरुष वर्ग में राजस्थान और उत्तर प्रदेश की टीम भिड़ी, जिसमें राजस्थान की टीम जीत दर्ज करने में सफल रही. इस तरह महिला और पुरुष वर्ग का फाइनल मैच क्रमशः हरियाणा और राजस्थान ने जीत लिया.
बीच कबड्डी प्रतियोगिता की विजेता टीम. (ETV Bharat) घोषित होगी विश्व कप की टीमः तीन दिनों तक चले इस कबड्डी प्रतियोगिता के पूरे प्रदर्शन के आधार पर विश्व कप के लिए टीम घोषित की जाएगी. महिला और पुरुष दोनों वर्गों के लिए विश्व कप की टीम घोषित होगी. जानकारी के अनुसार विश्व कप के लिए टीमों की घोषणा आने वाले दिन में कर दी जाएगी. 11वीं राष्ट्रीय सीनियर बीच कबड्डी प्रतियोगिता में महिला और पुरुष वर्ग से जिन-जिन प्लेयरों का प्रदर्शन अति उत्तम होगा, उन्हें विश्व कप की टीम में सलेक्ट किया जाएगा.
कौन-कौन हैं सेलेक्टर्सः 11 वीं राष्ट्रीय सीनियर बीच कबड्डी प्रतियोगिता में सेलेक्टर्स के रूप में मनप्रीत सिंह, मंजीत चिल्लर, एस निवासन रेड्डी, तेजस्विनी बाई, ममता पुजारी, बनानी शाह आए थे. इन्होंने तीनों दिन तक सभी टीमों के प्रदर्शन को देखा और अब उसकी समीक्षा की जाएगी. कबड्डी फेडरेशन दिल्ली में सिलेक्टर कमेटी बैठेगी और फिर विश्व कप के लिए टीमों की घोषणा कर दी जाएगी.
बीच कबड्डी प्रतियोगिता की विजेता टीम. (ETV Bharat) फाइनल तक पहुंचने का सफरः पुरुष वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के बीच पहला मुकाबला हुआ. उत्तर प्रदेश की टीम के 40 अंक के मुकाबले महाराष्ट्र की टीम को 37 अंक ही मिले. यूपी की टीम जीत कर फाइनल में पहुंची. वहीं, पुरुष वर्ग का दूसरा सेमीफाइनल राजस्थान और हरियाणा के बीच हुआ, जिसमें राजस्थान की टीम को 42 अंक मिले. हरियाणा को 38 अंक ही मिले. फिर यूपी और राजस्थान के बीच फाइनल का मुकाबला खेला गया. जिसमें राजस्थान की टीम.
हरियाणा को मिली जीतः महिला वर्ग में पहला सेमीफाइनल हरियाणा और यूपी के बीच मुकाबला हुआ. हरियाणा की टीम 43 अंक लाई, वहीं यूपी की टीम 25 अंक ही प्राप्त कर सकी. इस तरह पहला सेमीफाइनल में हरियाणा की टीम जीती. महिला वर्ग के दूसरे सेमीफाइनल में हिमाचल और महाराष्ट्र के बीच मुकाबला हुआ. दूसरा मुकाबला काफी रोचक रहा. हिमाचल की टीम ने 47 अंक प्राप्त किया और महाराष्ट्र टीम को 46 अंक ही प्राप्त हुए. हरियाणा और हिमाचल की टीम के बीच फाइनल हुआ, जिसमें हरियाणा ने जीत दर्ज किया.
इसे भी पढ़ेंः 'शॉर्ट्स पहनकर कबड्डी खेलती थी तो लोग उड़ाते थे मजाक', संघर्ष भरी है अर्जुन अवॉर्डी कबड्डी क्वीन की कहानी - Kabaddi Queen Mamta Pujari