दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पीआर श्रीजेश को मिला पद्म भूषण, रविचंद्रन अश्विन समेत 4 चार खिलाड़ियों को दिया जाएगा पद्म श्री - PADMA BHUSHAN PADMA SHRI AWARDS

भारतीय हॉकी टीम के स्टार गोलकीपर पीआर श्रीजेश को पद्म भूषण के लिए चुना गया है. उनके अलावा 4 अन्य खिलाड़ियों को पद्म श्री मिलेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By PTI

Published : Jan 25, 2025, 10:13 PM IST

Updated : Jan 25, 2025, 10:28 PM IST

नई दिल्ली: पूर्व पुरुष हॉकी कप्तान पीआर श्रीजेश को पद्म भूषण के लिए चुना गया, जबकि हाल ही में संन्यास लेने वाले क्रिकेट स्टार रविचंद्रन अश्विन पद्म श्री विजेताओं में शामिल हैं. शनिवार को प्रतिष्ठित नागरिक पुरस्कारों के लिए 139 लोगों की सूची में चार एथलीट और एक पैरा-कोच का नाम शामिल है.

दिग्गज भारतीय फुटबॉलर आई एम विजयन और भारत के पहले पैरालिंपिक स्वर्ण पदक विजेता तीरंदाज हरविंदर सिंह को भी चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म श्री के लिए नामित किया गया. पैरा एथलेटिक्स कोच सत्यपाल सिंह, जिन्होंने पेरिस पैरालिंपिक स्वर्ण विजेता और खेल रत्न पुरस्कार विजेता हाई-जंपर प्रवीण कुमार को प्रशिक्षित किया था, उनको भी पद्म श्री से सम्मानित किया जाएगा.

पेरिस में राष्ट्रीय टीम के साथ लगातार दूसरा ओलंपिक कांस्य जीतने के बाद सेवानिवृत्त हुए 36 वर्षीय श्रीजेश वर्तमान में जूनियर पुरुष टीम के मुख्य कोच हैं. 38 वर्षीय अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था. अश्विन 106 मैचों में 537 विकेट लेकर टेस्ट मैचों में भारत के दूसरे सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने.

76वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पद्म पुरस्कारों के लिए इन पांचों को चुना. पद्म भूषण भारत रत्न और पद्म विभूषण के बाद तीसरा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान है. पद्म पुरस्कार विभिन्न क्षेत्रों में जनता के लिए विशिष्ट सेवाओं के लिए दिए जाते हैं. इस वर्ष के वार्षिक सम्मान की सूची में सात पद्म विभूषण, 19 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कार विजेता शामिल हैं.

ये खबर भी पढ़ें :इंग्लैंड ने टीम इंडिया को दिया 166 का टारगेट, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने लिए 2-2 विकेट
Last Updated : Jan 25, 2025, 10:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details