नई दिल्ली/नोएडा:ग्रेटर नोएडा केशहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में पहली बार अंतरराष्ट्रीय मैच होने जा रहा है. यहां अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच एतिहासिक टेस्ट मैच 9 सितंबर से 13 सितंबर तक खेला जाना है, लेकिन बारिश के कारण बिना टॉस किए दूसरे दिन भी खेल नहीं हो पाया और स्टंप्स की घोषणा कर दी गई. इससे पहले बारिश और स्टेडियम की अव्यवस्थाओं के चलते पहले दिन का भी मैच रद्द करना पड़ा था.
दरअसल, ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में पहली बार अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच का आयोजन किया गया है. लेकिन प्राधिकरण द्वारा स्टेडियम में खराब तैयारी के चलते अभी तक मैच शुरू नहीं हो पाया है. सोमवार हुई तेज बारिश के कारण मैदान में पानी भर गया. प्राधिकरण के कर्मचारी मैदान को सुखाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन आयोजक कर्मचारियों को बुनियादी सुविधाएं मुहैया नहीं करा पाए. इस स्टेडियम में पहली बार अवस्थाओं के चलते दूर-दूर से मैच देखने आए क्रिकेट प्रेमियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. पहले दिन अलीगढ़, शामली, मेरठ व बुलंदशहर सहित अन्य जगहों से क्रिकेट देखने के लिए भारी संख्या में लोग स्टेडियम पहुंचे थे.
स्टेडियम सुखाने का तरीका अजीबोगरीब: शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम का मैदान एकदम गीला है. मैदान सुखाने के लिए ग्रेनो प्राधिकरण के पास किसी भी तरह का कोई खास इंतजाम नहीं है, जिससे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इस मैदान की फजीहत हो रही है. मैदान को सुखाने के लिए जुटे कर्मचारी जमीन पर दरी डालकर ग्राउंड सुखाने की कोशिश कर रहे हैं. पहले दिन करीब 6 बार अंपायर और रेफरिंग ने मैदान पर जाकर इंस्पेक्शन किया, लेकिन टॉस तक नहीं हो सका. वहीं दूसरे दिन भी अंपायर इंस्पेक्शन के लिए आए, लेकिन मैदान इतना गिला था, की दूसरे दिन का भी खेल नहीं हो पाया.
अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के प्लेयर नाखुश: अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के प्लेयर इस मैदान से काफी नाखुश हैं. न्यूजीलैंड के प्लेयर रचिन रविंद्र और सेंटनर मैदान के सूखने के तरीके को बड़े ध्यान से देख रहे हैं. मैदान को सुखाने में लगे कर्मचारी घास के लेयर को उखाड़ कर उसे बाहर ले जा रहे थे और मैच का इंतजार कर रहे दर्शक उसको देखते हुए नजर आए.
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की बड़ी लापरवाही: ग्रेटर नोएडा में पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर का मैच होने से लोगों में काफी खुशी थी. लेकिन शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में हो रही इस अव्यवस्था के चलते मैदान की काफी फजीहत हो रही है. ग्रेनो प्राधिकरण को इस तरह के क्रिकेट मैच कराने का कोई अनुभव नहीं है, जिसकी वजह से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फजीहत होना तय है. यहां पर मैच लगभग एक महीने पहले होना तय हो गया था, लेकिन उसके बाद भी प्राधिकरण के द्वारा पिच और ग्राउंड पर किसी तरह का कोई कार्य नहीं किया गया. जिसके चलते प्रैक्टिस के लिए आई अफगानिस्तान की टीम को भी ग्राउंड को देखकर काफी हैरानी हुई. जब अफगानिस्तान की टीम ग्राउंड पर पहुंची, उसके बाद प्राधिकरण ने वहां पर कार्यवाही शुरू की.