ETV Bharat / sports

रुबीना फ्रांस‍िस ने पेरिस पैरालंपिक में जीता ब्रॉन्‍ज मेडल, LG वीके सक्‍सेना ने दी बधाई - Paris Paralympics 2024 - PARIS PARALYMPICS 2024

Paris Paralympics Shooting: पेरिस पैरालंपिक में भारत की निशानेबाज रुबीना फ्रांसिस ने वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया. रुबीना फ्रांसिस के ब्रॉन्‍ज मेडल जीतने पर दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने बधाई दी है.

रुबीना फ्रांस‍िस ने पेरिस पैरालंपिक में जीता ब्रॉन्‍ज मेडल
रुबीना फ्रांस‍िस ने पेरिस पैरालंपिक में जीता ब्रॉन्‍ज मेडल (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 1, 2024, 6:00 PM IST

Updated : Sep 1, 2024, 6:18 PM IST

नई द‍िल्‍ली: पेरिस पैरालंपिक 2024 में कांस्‍य पदक जीतने वाली रुबीना फ्रांसिस को द‍िल्‍ली के उपराज्‍यपाल वीके सक्‍सेना ने बधाई दी. रुबीना फ्रांस‍िस ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल (एसएच1 श्रेणी) में कांस्य पदक जीतकर पूरे देश को गौरवान्वित किया है.

एलजी वीके सक्‍सेना ने कहा क‍ि रुबीना फ्रांस‍िस डीडीए सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में प्रैक्‍ट‍िस करती हैं, उनकी जीत ने डीडीए के लिए और भी खास बना दिया है. एलजी डीडीए के चेयरमैन भी हैं. उन्होंने कहा क‍ि पिछले तीन दशकों से ज्‍यादा समय से द‍िल्‍ली व‍िकास प्राध‍िकरण की ओर से पूरी स्‍पोर्ट्स कम्‍युन‍िटी को सुव‍िधाएं प्रदान की जा रही है. उससे बड़ी संख्‍या में उत्‍कृष्‍ट ख‍िलाड़ी तैयार हुए हैं, जो दुन‍िया में भारत का नाम रौशन कर रहे हैं.

खेलों के विकास को दिया बढ़ावा: एलजी ने कहा क‍ि डीडीए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में खेलों के विकास और उसको बढ़ावा देने के ल‍िए लगातार प्रयासरत है. डीडीए ने दिल्ली और एनसीआर के लोगों की सुव‍िधा के ल‍िए 17 स्‍पोर्ट्स कॉम्‍प्‍लेक्‍स और 2 गोल्फ कोर्स स्थापित किए हैं. यह सभी स्‍पोर्ट्स कॉम्‍प्‍लेक्‍स दिल्ली के नागरिकों के बीच खेल की भावना को पैदा करते हैं.

विशिष्ट क्लब में रुबीना फ्रांसिस शामिल: एलजी ने कहा क‍ि इन खेल परिसरों से लाभान्वित होने वाले उत्कृष्ट खिलाड़ियों के विशिष्ट क्लब में अब नया नाम रुबीना फ्रांसिस का शाम‍िल हो गया है. वह सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में मुख्य कोच सुभाष राणा के अधीन नियमित रूप से अभ्यास करती हैं. स‍िरी फोर्ट स्‍पोर्ट्स कॉम्‍प्‍लेक्‍स, डीडीए का खास खेल पर‍िसर है. सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 10 मीटर शूटिंग रेंज है, जिसको हाल ही में पूरी तरह से इलेक्ट्रॉनिक ओलंपिक मानक रेंज में अपग्रेड किया गया है. रुबीना फ्रांस‍िस ने पेरिस पैरालिंपिक से पहले 2022 में चीन के हांगझू में एशियाई पैरा खेलों में कांस्य पदक जीत चुकी हैं.

'सेंटर ऑफ एक्‍सीलेंस' विकसित: द‍िल्‍ली व‍िकास प्राधिकरण की ओर से ज्‍यादा से ज्‍यादा खेल बुनियादी ढांचे को जोड़ने की योजना पर काम क‍िया जा रहा है. इसमें द्वारका के विभिन्न क्षेत्रों में कुश्ती, भारोत्तोलन, मुक्केबाजी, जूडो, कबड्डी, टेनिस, शूटिंग, फुटबॉल, हॉकी जैसे कई खेलों की प्रैक्‍ट‍िस के ल‍िए सेंटर ऑफ एक्‍सीलेंस विकसित किए जा रहे हैं. रोह‍िणी के सेक्टर 33 में 'सेंटर ऑफ एक्‍सीलेंस' विकसित किया जा रहा है. वहीं, द्वारका के सेक्टर 24 में एक सार्वजनिक गोल्फ कोर्स भी डीडीए की तरफ से डेवल्‍प किया जा रहा है.

नई द‍िल्‍ली: पेरिस पैरालंपिक 2024 में कांस्‍य पदक जीतने वाली रुबीना फ्रांसिस को द‍िल्‍ली के उपराज्‍यपाल वीके सक्‍सेना ने बधाई दी. रुबीना फ्रांस‍िस ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल (एसएच1 श्रेणी) में कांस्य पदक जीतकर पूरे देश को गौरवान्वित किया है.

एलजी वीके सक्‍सेना ने कहा क‍ि रुबीना फ्रांस‍िस डीडीए सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में प्रैक्‍ट‍िस करती हैं, उनकी जीत ने डीडीए के लिए और भी खास बना दिया है. एलजी डीडीए के चेयरमैन भी हैं. उन्होंने कहा क‍ि पिछले तीन दशकों से ज्‍यादा समय से द‍िल्‍ली व‍िकास प्राध‍िकरण की ओर से पूरी स्‍पोर्ट्स कम्‍युन‍िटी को सुव‍िधाएं प्रदान की जा रही है. उससे बड़ी संख्‍या में उत्‍कृष्‍ट ख‍िलाड़ी तैयार हुए हैं, जो दुन‍िया में भारत का नाम रौशन कर रहे हैं.

खेलों के विकास को दिया बढ़ावा: एलजी ने कहा क‍ि डीडीए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में खेलों के विकास और उसको बढ़ावा देने के ल‍िए लगातार प्रयासरत है. डीडीए ने दिल्ली और एनसीआर के लोगों की सुव‍िधा के ल‍िए 17 स्‍पोर्ट्स कॉम्‍प्‍लेक्‍स और 2 गोल्फ कोर्स स्थापित किए हैं. यह सभी स्‍पोर्ट्स कॉम्‍प्‍लेक्‍स दिल्ली के नागरिकों के बीच खेल की भावना को पैदा करते हैं.

विशिष्ट क्लब में रुबीना फ्रांसिस शामिल: एलजी ने कहा क‍ि इन खेल परिसरों से लाभान्वित होने वाले उत्कृष्ट खिलाड़ियों के विशिष्ट क्लब में अब नया नाम रुबीना फ्रांसिस का शाम‍िल हो गया है. वह सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में मुख्य कोच सुभाष राणा के अधीन नियमित रूप से अभ्यास करती हैं. स‍िरी फोर्ट स्‍पोर्ट्स कॉम्‍प्‍लेक्‍स, डीडीए का खास खेल पर‍िसर है. सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 10 मीटर शूटिंग रेंज है, जिसको हाल ही में पूरी तरह से इलेक्ट्रॉनिक ओलंपिक मानक रेंज में अपग्रेड किया गया है. रुबीना फ्रांस‍िस ने पेरिस पैरालिंपिक से पहले 2022 में चीन के हांगझू में एशियाई पैरा खेलों में कांस्य पदक जीत चुकी हैं.

'सेंटर ऑफ एक्‍सीलेंस' विकसित: द‍िल्‍ली व‍िकास प्राधिकरण की ओर से ज्‍यादा से ज्‍यादा खेल बुनियादी ढांचे को जोड़ने की योजना पर काम क‍िया जा रहा है. इसमें द्वारका के विभिन्न क्षेत्रों में कुश्ती, भारोत्तोलन, मुक्केबाजी, जूडो, कबड्डी, टेनिस, शूटिंग, फुटबॉल, हॉकी जैसे कई खेलों की प्रैक्‍ट‍िस के ल‍िए सेंटर ऑफ एक्‍सीलेंस विकसित किए जा रहे हैं. रोह‍िणी के सेक्टर 33 में 'सेंटर ऑफ एक्‍सीलेंस' विकसित किया जा रहा है. वहीं, द्वारका के सेक्टर 24 में एक सार्वजनिक गोल्फ कोर्स भी डीडीए की तरफ से डेवल्‍प किया जा रहा है.

Last Updated : Sep 1, 2024, 6:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.