ETV Bharat / state

केजरीवाल का बड़ा आरोप- 5 हजार वोटर्स के नाम काटने के लिए BJP ने दिया आवेदन; संजय सिंह की पत्नी का भी नाम शामिल - DELHI VOTER LIST CONTROVERSY

नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा ने 5 हजार लोगों का वोट काटने के लिए एप्लीकेशन डाला है: केजरीवाल

दिल्ली वोटर्स के नाम काटे जाने का मामला
दिल्ली वोटर्स के नाम काटे जाने का मामला (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 29, 2024, 3:33 PM IST

Updated : Dec 29, 2024, 3:41 PM IST

नई दिल्लीः आगामी विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच सियासी घमासान जारी है. अब आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर भाजपा पर वोटर लिस्ट से लोगों का नाम कटवाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि नई दिल्ली विधानसभा सीट से भाजपा ने 5 हजार लोगों के वोटर लिस्ट से नाम काटने की एप्लीकेशन डाली है. नई दिल्ली क्षेत्र में 1 लाख 6 हजार वोटर हैं. इसमें से करीब 5 प्रतिशत वोट कटवा रहे हैं. 7.5 प्रतिशत वोट जुड़वा रहे हैं. ऐसे में चुनाव कराने का क्या मतलब है.

वहीं, सांसद संजय सिहं ने कहा कि नई दिल्ली विधान सभा में मेरी पत्नी अनीता का नाम कटवाने के लिए दो बार एप्लीकेशन दिया गया है. जिसके बाद अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली के जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखा, "मैं आपको तत्काल यह बताने के लिए लिख रहा हूँ कि पिछले कुछ दिनों में नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची में नाम जोड़ने और हटाने के लिए आवेदनों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है."

केजरीवाल ने कहा कि अगस्त से दो माह तक चुनाव आयोग की तरफ से समरी रिवीजन किया गया था. इस दौरान वेरिफिकेशन किया गया था. इस रिवीजन के बाद चुनाव आयोग ने वोटर लिस्ट जारी की थी. तब 1 लाख 6 हजार मतदाता नई दिल्ली में थे. ये लोग 12 प्रतिशत वोट गड़बड़ कर रहे हैं. 29 अक्टूबर से 14 दिसंबर तक कुल 900 एप्लीकेशन वोट काटने के लिए आए. लेकिन 15 दिसंबर से अब तक 5 हजार एप्लीकेशन वोट काटने के लिए आए. कुल 10 लोग हैं, जो वोट काटने के लिए एप्लीकेशन डाल रहे हैं. आखिर ये लोग कौन हैं. किसके इशारे पर काम कर रहे हैं?. हमने 500 लोगों का वेरिफिकेशन किया 408 लोग घर पर ही रह रहे हैं. सही नागरिक का वोट कटवाने का मतलब उसे देश की नागरिकता से वंचित करना है.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि संविधान कहता है कि किसी भी विधानसभा से यदि 2 प्रतिशत से अधिक एप्लीकेशन वोट काटने की आती है तो बीएलओ को वेरिफिकेशन का काम नहीं दिया जाएगा. रिटर्निंग ऑफिसर को यह काम दिया जाएगा. मैं चीफ इलेक्शन कमिश्नर का आभार व्यक्त करना चाहता हूं कि उन्होंने आदेश दिया है कि सभी पार्टियों के एजेंट के सामने की वेरिफिकेशन करने के बाद ही किसी का नाम वोटर लिस्ट से काटा जाएगा.

हरियाणा के लोगों का वोटर कार्ड बनवाया जा रहाः केजरीवाल ने कहा कि 29 अक्टूबर से लेकर अभी तक 10000 नए मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में जोड़ने के लिए आए हैं, जिसमें 14 दिसंबर तक 2700 थे और 15 दिसंबर से अब तक 7.5 हजार एप्लीकेशन वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए आए हैं. आखिर जब इलेक्शन कमीशन की टीम घर घर जाकर वेरिफिकेशन किया था तब ये वोटर कहां था. केजरीवाल ने आरोप लगाया कि भाजपा ने हरियाणा के लोगों का एप्लीकेशन डाला है. एक घर में 47 वोट मिले हैं. एक घर में 22 वोट मिले हैं. जब जाकर देखा गया तो वहां कोई नहीं था. ये सब फर्जीवाड़ा चल रहा है. केजरीवाल ने कहा कि मैं सभी अधिकारियों को कहना चाहता हूं कि आपके ऊपर दबाव आएगा, लेकिन फाइलों पर हस्ताक्षर आपके रहेंगे. कागज नहीं बदलेंगे. सरकारें बदलेंगी. गलत काम किए तो एक न एक दिन जरूर फंसोगे.

खुलेआम चल रहा है पैसे का खेल: केजरीवाल ने कहा कि ये सब दिखाता है कि भाजपा दिल्ली में बुरी तरह हार रही है. भाजपा के नेता पैसे बांटकर वोट खरीद रहे हैं. खुलेआम पैसे का खेल चल रहा है. लोग कह रहे हैं कि पैसे भाजपा से लेंगे लेकिन वोट आम आदमी पार्टी को देंगे. भाजपा ने हरियाणा और महाराष्ट्र में न जाने कैसे क्या क्या, लेकिन दिल्ली में एक भी वोट गलत तरीके से कटने नहीं देंगे. दिल्ली के लोगों से अपील करता हूं कि वह बीच बीच में वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक करते रहें. यदि नाम हटता है तो तुरंत बताएं.

संजय सिंह के पत्नी का भी नाम वोटर लिस्ट से हटाने के लिए दिया आवेदन: AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा; ''नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में जहां से विधायक अरविंद केजरीवाल हैं. वहां से मेरी पत्नी अनीता सिंह का नाम वोटर लिस्ट से कटवाने के लिए दो बार एप्लीकेशन दी गई. पत्नी अनीता सिंह जौनपुर की रहने वाली हैं. वह भी पूर्वांचल से हैं. मैंने पूर्वांचल, यूपी बिहार का मुद्दा उठाया तब इस बात पर भारतीय जनता पार्टी के लोग लग गए कि संजय सिंह को भी सबक सिखाना है. इसलिए इन लोगों ने हमारी पत्नी का वोट कटवाने की साजिश की.''

वोट कटवा कर चुनाव जीतना चाहती है भाजपा: संजय सिंह ने बीजेपी से इस तरीके से चुनावी घोटाला न करने की बात कही. उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी लोगों का वोट कटवा कर चुनाव जीतना चाहते हैं. केजरीवाल के नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद की पत्नी का वोट कटवा दिया गया. मैं पहले से ही कहता आ रहा हूं कि पूर्वांचल बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों का वोट वोटर लिस्ट से भारतीय जनता पार्टी कटवा रही है. अब इस घटना से मेरा कथन सत्य हो गया.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्लीः आगामी विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच सियासी घमासान जारी है. अब आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर भाजपा पर वोटर लिस्ट से लोगों का नाम कटवाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि नई दिल्ली विधानसभा सीट से भाजपा ने 5 हजार लोगों के वोटर लिस्ट से नाम काटने की एप्लीकेशन डाली है. नई दिल्ली क्षेत्र में 1 लाख 6 हजार वोटर हैं. इसमें से करीब 5 प्रतिशत वोट कटवा रहे हैं. 7.5 प्रतिशत वोट जुड़वा रहे हैं. ऐसे में चुनाव कराने का क्या मतलब है.

वहीं, सांसद संजय सिहं ने कहा कि नई दिल्ली विधान सभा में मेरी पत्नी अनीता का नाम कटवाने के लिए दो बार एप्लीकेशन दिया गया है. जिसके बाद अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली के जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखा, "मैं आपको तत्काल यह बताने के लिए लिख रहा हूँ कि पिछले कुछ दिनों में नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची में नाम जोड़ने और हटाने के लिए आवेदनों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है."

केजरीवाल ने कहा कि अगस्त से दो माह तक चुनाव आयोग की तरफ से समरी रिवीजन किया गया था. इस दौरान वेरिफिकेशन किया गया था. इस रिवीजन के बाद चुनाव आयोग ने वोटर लिस्ट जारी की थी. तब 1 लाख 6 हजार मतदाता नई दिल्ली में थे. ये लोग 12 प्रतिशत वोट गड़बड़ कर रहे हैं. 29 अक्टूबर से 14 दिसंबर तक कुल 900 एप्लीकेशन वोट काटने के लिए आए. लेकिन 15 दिसंबर से अब तक 5 हजार एप्लीकेशन वोट काटने के लिए आए. कुल 10 लोग हैं, जो वोट काटने के लिए एप्लीकेशन डाल रहे हैं. आखिर ये लोग कौन हैं. किसके इशारे पर काम कर रहे हैं?. हमने 500 लोगों का वेरिफिकेशन किया 408 लोग घर पर ही रह रहे हैं. सही नागरिक का वोट कटवाने का मतलब उसे देश की नागरिकता से वंचित करना है.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि संविधान कहता है कि किसी भी विधानसभा से यदि 2 प्रतिशत से अधिक एप्लीकेशन वोट काटने की आती है तो बीएलओ को वेरिफिकेशन का काम नहीं दिया जाएगा. रिटर्निंग ऑफिसर को यह काम दिया जाएगा. मैं चीफ इलेक्शन कमिश्नर का आभार व्यक्त करना चाहता हूं कि उन्होंने आदेश दिया है कि सभी पार्टियों के एजेंट के सामने की वेरिफिकेशन करने के बाद ही किसी का नाम वोटर लिस्ट से काटा जाएगा.

हरियाणा के लोगों का वोटर कार्ड बनवाया जा रहाः केजरीवाल ने कहा कि 29 अक्टूबर से लेकर अभी तक 10000 नए मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में जोड़ने के लिए आए हैं, जिसमें 14 दिसंबर तक 2700 थे और 15 दिसंबर से अब तक 7.5 हजार एप्लीकेशन वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए आए हैं. आखिर जब इलेक्शन कमीशन की टीम घर घर जाकर वेरिफिकेशन किया था तब ये वोटर कहां था. केजरीवाल ने आरोप लगाया कि भाजपा ने हरियाणा के लोगों का एप्लीकेशन डाला है. एक घर में 47 वोट मिले हैं. एक घर में 22 वोट मिले हैं. जब जाकर देखा गया तो वहां कोई नहीं था. ये सब फर्जीवाड़ा चल रहा है. केजरीवाल ने कहा कि मैं सभी अधिकारियों को कहना चाहता हूं कि आपके ऊपर दबाव आएगा, लेकिन फाइलों पर हस्ताक्षर आपके रहेंगे. कागज नहीं बदलेंगे. सरकारें बदलेंगी. गलत काम किए तो एक न एक दिन जरूर फंसोगे.

खुलेआम चल रहा है पैसे का खेल: केजरीवाल ने कहा कि ये सब दिखाता है कि भाजपा दिल्ली में बुरी तरह हार रही है. भाजपा के नेता पैसे बांटकर वोट खरीद रहे हैं. खुलेआम पैसे का खेल चल रहा है. लोग कह रहे हैं कि पैसे भाजपा से लेंगे लेकिन वोट आम आदमी पार्टी को देंगे. भाजपा ने हरियाणा और महाराष्ट्र में न जाने कैसे क्या क्या, लेकिन दिल्ली में एक भी वोट गलत तरीके से कटने नहीं देंगे. दिल्ली के लोगों से अपील करता हूं कि वह बीच बीच में वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक करते रहें. यदि नाम हटता है तो तुरंत बताएं.

संजय सिंह के पत्नी का भी नाम वोटर लिस्ट से हटाने के लिए दिया आवेदन: AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा; ''नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में जहां से विधायक अरविंद केजरीवाल हैं. वहां से मेरी पत्नी अनीता सिंह का नाम वोटर लिस्ट से कटवाने के लिए दो बार एप्लीकेशन दी गई. पत्नी अनीता सिंह जौनपुर की रहने वाली हैं. वह भी पूर्वांचल से हैं. मैंने पूर्वांचल, यूपी बिहार का मुद्दा उठाया तब इस बात पर भारतीय जनता पार्टी के लोग लग गए कि संजय सिंह को भी सबक सिखाना है. इसलिए इन लोगों ने हमारी पत्नी का वोट कटवाने की साजिश की.''

वोट कटवा कर चुनाव जीतना चाहती है भाजपा: संजय सिंह ने बीजेपी से इस तरीके से चुनावी घोटाला न करने की बात कही. उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी लोगों का वोट कटवा कर चुनाव जीतना चाहते हैं. केजरीवाल के नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद की पत्नी का वोट कटवा दिया गया. मैं पहले से ही कहता आ रहा हूं कि पूर्वांचल बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों का वोट वोटर लिस्ट से भारतीय जनता पार्टी कटवा रही है. अब इस घटना से मेरा कथन सत्य हो गया.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : Dec 29, 2024, 3:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.