ETV Bharat / state

दिल्ली के मंडावली पुलिस स्टेशन के बाहर AAP और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई - CLASH BETWEEN AAP AND BJP

भाजपा नेताओं ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर मंडावली वार्ड अध्यक्ष आशीष गुप्ता के साथ मारपीट का लगया आरोप.

'आप' और बीजेपी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए
'आप' और बीजेपी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 29, 2024, 3:29 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के मंडावली इलाके में महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना के लिए फॉर्म भरवा रहे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंडावली वार्ड अध्यक्ष आशीष गुप्ता के साथ मारपीट की है.

इस घटना के विरोध में आम आदमी पार्टी और भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंडावली थाने के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. दोनों की तरफ से थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है और एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया गया है. इसके बाद भाजपा के प्रदेश मंत्री विनोद बछेती, स्थानीय निगम पार्षद रविंद्र सिंह नेगी सहित कई भाजपा नेता मौके पर पहुंच गए और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. वहीं, आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के समर्थन में पूर्व निगम पार्षद गीता रावत सहित कई स्थानीय नेता भी पहुंच गए और उन्होंने भी भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

आम आदमी पार्टी के नेताओं का कहना है कि उनके कार्यकर्ता इलाके में महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना का फॉर्म भरवा रहे थे. इसी दौरान भाजपा नेता आशीष गुप्ता ने फॉर्म को फाड़ दिया. विरोध करने पर मारपीट की. इस घटना को भाजपा हिंदू मुस्लिम का रंग देने की कोशिश कर रही है.

वहीं, दूसरी तरफ भाजपा नेताओं का कहना है कि आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जबरदस्ती लोगों के घरों में जाकर ऐसी योजना का फॉर्म भरने का दबाव बना रहे हैं. जो योजना लागू भी नहीं हुई है. भाजपा के मंडावली मंडल अध्यक्ष आशीष गुप्ता ने जब इसका विरोध किया तो आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनके साथ मारपीट की.

ये भी पढ़ें:

दिल्ली में महिला सम्मान योजना पर विवाद के बाद LG ने दिए जांच के आदेश

केजरीवाल ने प्रदर्शनकारी महिलाओं को भेजा था घर, मैंने उनका सम्मान किया: प्रवेश वर्मा

"भाजपा और कांग्रेस महिला सम्मान योजना को रोक रहे है ", जांच के आदेश पर भड़के केजरीवाल

महिला सम्मान योजना के पंजीकरण के लिए लग रही लंबी कतारें, AAP विधायकों के दफ्तरों के बाहर भीड़

नई दिल्ली: दिल्ली के मंडावली इलाके में महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना के लिए फॉर्म भरवा रहे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंडावली वार्ड अध्यक्ष आशीष गुप्ता के साथ मारपीट की है.

इस घटना के विरोध में आम आदमी पार्टी और भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंडावली थाने के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. दोनों की तरफ से थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है और एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया गया है. इसके बाद भाजपा के प्रदेश मंत्री विनोद बछेती, स्थानीय निगम पार्षद रविंद्र सिंह नेगी सहित कई भाजपा नेता मौके पर पहुंच गए और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. वहीं, आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के समर्थन में पूर्व निगम पार्षद गीता रावत सहित कई स्थानीय नेता भी पहुंच गए और उन्होंने भी भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

आम आदमी पार्टी के नेताओं का कहना है कि उनके कार्यकर्ता इलाके में महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना का फॉर्म भरवा रहे थे. इसी दौरान भाजपा नेता आशीष गुप्ता ने फॉर्म को फाड़ दिया. विरोध करने पर मारपीट की. इस घटना को भाजपा हिंदू मुस्लिम का रंग देने की कोशिश कर रही है.

वहीं, दूसरी तरफ भाजपा नेताओं का कहना है कि आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जबरदस्ती लोगों के घरों में जाकर ऐसी योजना का फॉर्म भरने का दबाव बना रहे हैं. जो योजना लागू भी नहीं हुई है. भाजपा के मंडावली मंडल अध्यक्ष आशीष गुप्ता ने जब इसका विरोध किया तो आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनके साथ मारपीट की.

ये भी पढ़ें:

दिल्ली में महिला सम्मान योजना पर विवाद के बाद LG ने दिए जांच के आदेश

केजरीवाल ने प्रदर्शनकारी महिलाओं को भेजा था घर, मैंने उनका सम्मान किया: प्रवेश वर्मा

"भाजपा और कांग्रेस महिला सम्मान योजना को रोक रहे है ", जांच के आदेश पर भड़के केजरीवाल

महिला सम्मान योजना के पंजीकरण के लिए लग रही लंबी कतारें, AAP विधायकों के दफ्तरों के बाहर भीड़

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.