नई दिल्ली: फ्रांस की राजधानी पेरिस में शुक्रवार से ओलिंपिक खेलों की शुरूआत हो गई. देश के ओलिंपिक स्क्वाड 2024 में दिल्ली के भी पांच खिलाड़ी शामिल हैं. इन खिलाड़ियों से दिल्ली और देश को पदक की उम्मीद है. इन खिलाड़ियों ने टोक्यो ओलिंपिक और साल 2023 में आयोजित एशियाई खेलों में भी राजधानी का नाम रोशन किया था. भले ही ये खिलाड़ी टोक्यो ओलंपिक में पदक नहीं जीत सके, लेकिन इन्होंने एशियाई चैंपियनशिप में पदक जीत कर देश का मान बढ़ाया. साथ ही पेरिस ओलंपिक के लिए भी क्वालीफाई करके देश के लिए एक बार फिर से पदक की उम्मीदों को जिंदा रखा है. राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन में लगातार सुधार और पदकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इन खिलाड़ियों से ओलंपिक पदक की उम्मीद बरकरार है.
इन खिलाड़ियों के अलावा दिल्ली विश्वविद्यालय के दो पूर्व और सात मौजूदा छात्र भी पेरिस ओलंपिक में भाग लेने गए हैं, जिनमें दिल्ली के भी तीन खिलाड़ी अमोज जैकब, मनिका बत्रा और राजेश्वरी कुमारी शामिल हैं. इनके अलावा डीयू के छह अन्य विद्यार्थियों में जसपाल राणा, माहेश्वरी चौहान, श्रेयशी सिंह, मनु भाकर, रमिता जिंदल, रिदम सांगवान शामिल हैं. इनमें से श्रेयषी सिंह और जसपाल राणा डीयू के पूर्व छात्र हैं. आइए जानते हैं इन खिलाड़ियों के बारे में.
मनिका बत्रा, टेबल टेनिस
मनिका बत्रा भारत की शीर्ष महिला टेबल टेनिस खिलाड़ियों में से एक हैं. मई 2024 तक अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ (ITTF) में विश्व में 24वें स्थान पर हैं. वह उन महिला खिलाड़ियों में से एक हैं जो लंबे पिंपल रबर का उपयोग करती हैं. उन्हें 2020 में मेजर ध्यानचंद खेल रत्न से सम्मानित किया गया था
अमोज जैकब, चार गुणा 400 मीटर रिले
अमोज जैकब एक कुशल धावक हैं, जो 400 मीटर और 800 मीटर में विशेषज्ञ हैं. जुलाई 2017 में, जैकब एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत की स्वर्ण पदक जीतने वाली 4 × 400 मीटर रिले टीम का हिस्सा थे. जैकब, कुन्हू मुहम्मद , अरोकिया राजीव और मोहम्मद अनस की टीम ने एशिया में सीजन का सर्वश्रेष्ठ समय 3:02.92 का समय निकाला और सियोल 1975 के बाद से भारत को इस आयोजन में पहला स्वर्ण दिलाया.
राजेश्वरी कुमारी, ट्रैप शूटिंग
राजेश्वरी कुमारी एक ट्रैप शूटर हैं और उन्होंने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों प्रतियोगिताओं में पदक जीते हैं. उन्होंने हांग्जो में 2022 एशियाई खेलों में महिला ट्रैप टीम स्पर्धा में रजत पदक जीता. 2024 में, कुमारी ने पेरिस में 2024 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में महिला ट्रैप स्पर्धा के लिए क्वालीफाई किया. 2024 तक, वह दुनिया की 9वीं रैंक वाली महिला ट्रैप शूटर हैं.
तुलिका मान, जूडो
तूलिका मान एक भारतीय जूडोका हैं. वह +78 किलोग्राम भार वर्ग में प्रतिस्पर्धा करती हैं और उन्होंने 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक जीता है. 2022 में, मान को जूडो विश्व रैंकिंग में 91वें स्थान पर रखा गया था.
विकास सिंह, 20 किमी रेस वाक
26 वर्षीय विकास सिंह ने दिल्ली के सीलमपुर इलाके के रहने वाले हैं, उन्होंने मार्च, 2023 में जापान के नोमी में एशियाई रेस वॉकिंग चैंपियनशिप के दौरान ओलंपिक का कोट हासिल किया था. साल 2023 में हांगझू एशियाई खेलों में पांचवां स्थान हासिल किया था. साल 2023 में एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कांस्य पदक अपने नाम कर चूके हैं.
यह भी पढ़ें- मनु भाकर का शानदार प्रदर्शन, 20 साल बाद कोई भारतीय निशानेबाज ओलंपिक फाइनल में