नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक 2024 में कुश्ती की प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतने वाले पहलवान अमन सहरावत को उत्तर रेलवे ने पद्दोन्नति दी है. अब उन्हें उत्तर रेलवे में विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी)/स्पोर्ट्स के पद पर पदोन्नत किया है. उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी, प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी सुजीत कुमार मिश्रा ने अमन सहरावत को उनकी ओलंपिक पदक जीत के लिए पदोन्नत किया और उन्हें ओएसडी/ स्पोर्ट्स के रूप में नियुक्त किया. इस मौके पर उत्तर रेलवे खेलकूद संघ के उच्च अधिकारी एवं खिलाड़ी भी मौजूद रहे.
उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक श्री शोभन चौधुरी ने आज पेरिस 2024 ओलंपिक कुश्ती में कांस्य पदक विजेता श्री अमन सहरावत का अभिनंदन किया। इस अवसर पर उत्तर रेलवे खेलकूद संघ के उच्च अधिकारी एवं खिलाड़ी भी उपस्थित रहे। pic.twitter.com/QOwne1Epwj
— Northern Railway (@RailwayNorthern) August 14, 2024
भारतीय फ्रीस्टाइल पहलवान अमन सहरावत ने पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर देश को गौरवांन्वित किया है. उनका समर्पण, कड़ी मेहनत और लगन लाखों लोगों के लिए प्रेरणादायक है. अमन सहरावत ने कड़ी मेहनत और लगन के बदौलत पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीता है. उत्तर रेलवे में वह टीटी थे. नौकरी करने के साथ उन्होंने पहलवानी भी जारी रखी. उनकी मेहनत का नजीता है, जो उन्होंने आज कांस्य पदक जीतकर पूरे विश्व में भारत का नाम रोशन किया है. उनकी इस उपलब्धि के बदले में उत्तर रेलवे की ओर से उन्हें दिली के इंडिया गेट के पास स्थित बड़ौदा हाउस में सम्मानित किया गया. पहलवान अमन सहरावत के सम्मान के दौरान उत्तर रेलवे खेलकूद संघ के उच्च अधिकारी एवं खिलाड़ी भी मौजूद रहे. सभी ने अमन सहरावत से मुलाकात की और शुभकामनाएं दी.
बता दें कि अमन ने पेरिस ओलंपिक 2024 में पुरुष फ्रीस्टाइल 57 किग्रा कुश्ती के ब्रॉन्ज मेडल जीता है. इसके साथ ही वो भारत के लिए ओलंपिक में सबसे कम उम्र में मेडल जीतने वाले खिलाड़ी भी बन गए. अब वो पेरिस से भारत वापस लौट आए हैं. जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया था.
ये भी पढ़ें: ब्रॉन्ज मेडलिस्ट अमन सहरावत का हुआ जोरदार स्वागत, फैंस ने इस तरह दिया सम्मान
ये भी पढ़ें: 5,000 छात्रों के साथ एलजी ने 'तिरंगा यात्रा' का नेतृत्व किया, कांस्य पदक विजेता अमन सहरावत को किया सम्मानित