पटना:तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स ने प्रो कबड्डी लीग के 10वें सीजन में होम ग्राउंड पर अपना दबदबा बनाए रखा है. मेजबान टीम ने सोमवार को पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए सीजन के 96वें मुकाबले में गुजरात जायंट्स को 32-20 से हरा दिया. पटना ने इस सीजन में दूसरी बार गुजरात को हराया है. पटना के लिए लोकल बॉय संदीप कुमार ने सात प्वाइंट लिए, जबकि अंकित ने छह अंक लिए हैं. गुजरात के लिए प्रतीक दहिया ने छह अंक जुटाए, जबकि कप्तान फजल अत्राचली एक भी प्वॉइंट नहीं ले पाए.
चौथे नंबर पर बनाई जगह: पटना पाइरेट्स 17 मैचों में आठवीं जीत के बाद अब 50 अंक लेकर अंक तालिका में चौथे नंबर पर पहुंच गई है. टीम ने अपने होम ग्राउंड में पिछले तीन मैचों में दो जीती और एक टाई खेला है. गुजरात जायंट्स को 16 मैचों में सातवीं हार झेलनी पड़ी है. पटना पाइरेट्स टीम के कोच सचिन तंवर ने मैच के पहले ही रेड में 'सुल्तान' फजल अत्राचली को बाहर करके पटना पाइरेट्स को अच्छी शुरुआत दिलाई. अगली रेड में भी अंक लिया लेकिन फिर भी पहले पांच मिनट के खेल में दोनों टीमें 3-3 की बराबरी पर थी.
पटना ने बनाई दोगुनी बढ़त: वहीं कुछ मिनटों में ही पटना ने लगातार अंक लेकर 6-3 के साथ अपनी बढ़त को दोगुनी कर दी. बिहार के लाल संदीप कुमार के लगातार प्वॉइंट के दम पर पटना पाइरेट्स की टीम ने पहले 10 मिनट के खेल में खुद को दो प्वॉइंट से आगे रखा. पहले 10 मिनट के खेल में फजल अत्राचली करीब पांच मिनट तक कोर्ट के बाहर थे और इसलिए गुजरात मुकाबले में पिछड़ रही थी.
पहले हाफ में गुजरात ने बनाई बढ़त: गुजरात भी पटना को ज्यादा लीड लेने नहीं दे पा रही थी और परतीक दहिया के सहारे वो मुकाबले में बनी हुई थी. इसी बीच कप्तान फजल रिवाइव होकर मैट पर वापस आ गए. मैच के 15 वें मिनट में नितिन ने डुबकी लगाकर सुपर रेड लगा दी और गुजरात ने 9-9 से बराबरी हासिल कर ली. इसके साथ ही गुजरात जायंट्स ने पहले हाफ की समाप्ति तक 12-10 के साथ दो प्वॉइंट की लीड बना ली.