पटना: बजट 2025 जारी होने के बाद पेट्रोल डीजल का रेट बढ़ गया है. बिहार के कई जिलों में पेट्रोल डीजल महंगा हो गया है. सबसे ज्यादा पूर्णिया और गोपालगंज में कीमत में बढ़ोतरी की गयी है.
बिहार में पेट्रोल महंगा: गोपालगंज में 66 पैसा महंगा 106.94, पूर्णिया में 55 पैसा महंगा 106.93, रोहतास में 41 महंगा 106.79, सीतामढी 34 पैसा महंगा 106.78, वैशाली 30 पैसा महंगा 105.81, नवादा 38 पैसा महंगा 106.38 और मुजफ्फरपुर में 31 पैसा महंगा 106.35 रुपए प्रति लीटर हो गया है.
बिहार में डीजल महंगा: औरंगाबाद में 26 पैसा महंगा 93.76, वैशाली में 25 पैसा महंगा 92.61, सीतामढी में 31 पैसा महंगा 93.52, रोहतास में 38 पैसा महंगा 93.55, मुजफ्फरपुर में 29 पैसा महंगा 93.12, पूर्णिया में सबसे ज्यादा 65 पैसा मंहगा 93.80 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
इन जिलों में पेट्रोल सस्ता: अररिया 106.93, अरवल 105.81, बांका 106.49, भागलपुर 106.02, भोजपुर 105.60, बक्सर 106.43, पूर्वी चंपारण 106.40, जहानाबाद 105.79, जमुई 106.24, कैमूर 106.72, कटिहार 106.94, खगड़िया 105.40, किशनगंज 106.94, लखीसराय 105.82, मधुबनी 106.59, मुंगेर 105.46, नालंदा 105.59, सहरसा 105.69, सारण 105.69, शेखपुरा 106.31, सीतामढ़ी 106.48, सुपौल 106.42, पश्चिमी चंपारण 106.93 रुपये प्रति लीटर.
इन जिलों में डीजल सस्ता: अररिया 93.80, अरवल 92.63, बांका 93.25, बेगूसराय 92.03, भागलपुर 92.81, भोजपुर 92.44, बक्सर 93.21, पूर्वी चंपारण 93.18, जहानाबाद 92.61, जमुई 93.02, कैमूर 93.49, कटिहार 93.71, खगड़िया 92.23, किशनगंज 93.80, लखीसराय 92.62, मधुबनी 93.35, मुंगेर 92.29, नालंदा 92.43, सहरसा 92.50, सारण 92.52, शेखपुरा 93.10, सीतामढ़ी 93.24, सुपौल 93.18, पश्चिमी चंपारण 93.79 रुपये प्रति लीटर
कीमतें कैसे तय होती हैं? पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतें कई कारकों के आधार पर तय होती हैं. इसमें प्रमुख हैं एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, एंट्री टैक्स और राज्य सरकारों द्वारा लगाए गए वैट की दरें. राज्य सरकारें पेट्रोल और डीजल पर अलग-अलग वैट लगाती हैं. यही वजह है कि एक ही तेल उत्पाद की कीमत विभिन्न राज्यों में अलग-अलग हो सकती हैं.
कीमतों का निर्धारण: हम जो कीमत पेट्रोल और डीजल पर चुकाते हैं, उसका बड़ा हिस्सा बेस प्राइस (आधार मूल्य) से आता है, जो लगभग 48% होता है. इसके बाद एक्साइज ड्यूटी, सेल्स टैक्स और कस्टम ड्यूटी का एक निश्चित हिस्सा जोड़ा जाता है. एक्साइज ड्यूटी 35%, सेल्स टैक्स 15% और कस्टम ड्यूटी 2% के आसपास होती है. इसके अतिरिक्त, तेल कंपनियों का कमीशन, एंट्री टैक्स और ढुलाई खर्च भी इस मूल्य में जुड़ते हैं. इन सब घटकों का कुल मिलाकर कीमतें तय होती हैं.
पेट्रोल की कीमत का ब्रेकअप: मान लीजिए, बिहार में पेट्रोल की कीमत 110 रुपये प्रति लीटर है, तो इसमें डीलर को आपूर्ति होने वाली कीमत लगभग 52.80 रुपये होती है. इसके अलावा, केंद्र सरकार की एक्साइज ड्यूटी 38.50 रुपये, डीलर का कमीशन 16.50 रुपये, राज्य सरकार का वैट 2.20 रुपये और बाकी मूल्य खुदरा मूल्य के रूप में आता है. इस तरह से पेट्रोल की कीमतों का निर्धारण किया जाता है.
डीजल की कीमत का ब्रेकअप: अगर बिहार में डीजल की कीमत 90 रुपये प्रति लीटर है, तो इसमें डीलर को आपूर्ति होने वाली कीमत लगभग 43.20 रुपये होती है. इसके अलावा, केंद्र सरकार की एक्साइज ड्यूटी 31.50 रुपये, डीलर का कमीशन 13.50 रुपये, राज्य सरकार का वैट 1.80 रुपये और बाकी मूल्य खुदरा मूल्य के रूप में आता है. इस प्रकार, डीजल की कीमतों का भी निर्धारण होता है.
ये भी पढ़ें:
बिहार को 3 ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट, सरल भाषा में समझिए आम Airport से कितना अलग होता है
बिहार में बनेगा मखाना बोर्ड, जानिए किसानों को इससे कैसे मिलेगी मदद, व्यापार को कितना होगा फायदा