जानिए ओलंपिक में आज भारत का 12वें दिन का शेड्यूल, विनेश फोगाट और मीराबाई चानू से होगी गोल्ड की आस - Paris Olympics 2024 - PARIS OLYMPICS 2024
7 August India Olympics Schedule: पेरिस ओलंपिक 2024 का 11वां दिन भारत के लिए बेहतरीन रहा, मंगलवार को जहां नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक स्पर्धा के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया तो वहीं, भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने भी धमाकेदार खेल दिखाया और फाइनल में जगह बनाकर इतिहास रच दिया. अब वो भारत को 12वें दिन गोल्ड मेडल दिला सकती हैं. तो अब हम आपको 12वें दिन के भारत के पूरे शेड्यूल के बारे में बताने वाले हैं. पढ़िए पूरी खबर...
नई दिल्ली:पेरिस ओलंपिक 2024 का 11वां दिन भारत के अच्छा रहा, आज यानि मंगलवार को भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक स्पर्धा के फाइनल में जगह बना ली. हालंकि किशोर कुमार जैना भाला फेंक स्पर्धा के फाइनल से बाहर हो गए. इसके साथ ही विनेश फोगाट ने महिलाओं के 50 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. अब 12वें दिन भारत की सारी निगाहें भारोत्तोलक मीराबाई चानू और महिला टेबिल टेनिस टीम पर रहने वाली हैं. तो इससे पहले आज हम आपको भारत के 12वें दिन के पूरे शेड्यूल के बारे में बताने वाले हैं.
7 अगस्त को होने वाले भारतीय एथलीट्स के मुकाबले
गोल्फ - पेरिस ओलंपिक में भारत अपने 12वें दिन की शुरुआत गोल्फ से करने वाला हैं. गोल्फ में महिलाओं की व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले राउंड-1 स्पर्धा में अदिति अशोक और दीक्षा डागर नजर आने वाली हैं. इन दोनों महिला गोल्फर से भारत को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
महिला एकल का राउंड -1 (अदिति अशोक और दीक्षा डागर) - दोपहर 12:30 बजे
टेबल टेनिस - महिलाओं की टेबिल टेनिस टीम प्रतियोगिता में भारतीय टीम क्वार्टर फाइनल में नजर आने वाले हैं. भारतीय टीम में अर्चना कामथ, मनिका बत्रा और श्रीजा अकुला अपना बेस्ट देती हुई नजर आएंगी, जो जर्मनी की खिलाड़ियों को टक्कर देती हुई नजर आएंगी. भारत टीम ने राउंड ऑफ 16 में रोमानिया की टीम को हराया था.
महिला टीम क्वार्टर फाइनल (अर्चना कामथ, मनिका बत्रा और श्रीजा अकुला) -दोपहर 1:30 बजे
एथलेटिक्स - ओलंपिक के 12वें दिन एथलेटिक्स में भारत के सूरज पवार और प्रियंका गोस्वामी मैराथन रेस वॉक रिले मिश्रित में हिस्सा लेते हुए नजर आएंगे. इसके अलावा महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ राउंड 1 में भारत की ज्योति याराजी भाग लेती हुई नजर आएंगी. वो हीट 4 में भाग लेंगी. पुरुष ट्रिपल जंप क्वालीफिकेशन में प्रवीण चित्रावेल और अब्दुल्ला नारंगोलिंटेविडा हिस्सा लेंगे.
इसके अलावा सर्वेश अनिल कुशारे नजर आने वाले हैं. वो पुरुष हाई जंप क्वालीफिकेशन इवेंट में नजर आने वाले हैं. इसके साथ ही पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज इवेंट के फाइनल अविनाश मुकुंद साबले नजर आने वाले हैं. उनसे भारत को मेडल की आस होगी.
मैराथन रेस वॉक रिले मिश्रित इवेंट (सूरज पवार और प्रियंका गोस्वामी) - सुबह 11:00 बजे
महिला100 मीटर बाधा दौड़ राउंड 1 (ज्योति याराजी) - दोपहर 1: 45 बजे
पुरुष ट्रिपल जंप क्वालीफिकेशन ( प्रवीण चित्रावेल और अब्दुल्ला नारंगोलिंटेविडा) - रात 10 : 45 बजे
पुरुष ऊंची कूद क्वालीफिकेशन (सर्वेश अनिल कुशारे) - दोपहर 1:35 बजे
पुरुष 3000 मीटर स्टीपलचेज़ फाइनल (अविनाश मुकुंद साबले) - रात 1:10 बजे
कुश्ती -भारत के लिए कुश्ती में 50 किग्रा कैटगरी के फाइनल में भारत की विनेश फोगाट नजर आएंगी. वो भारत को गोल्ड मेडल दिलाने के लिए लड़ती हुई दिखाई देंगी. वो भारत के लिए गोल्ड मेडल मैच यानी फाइनल में खेलने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनीं हैं. वो यूएसए की हिल्डेब्रांट सारा एन से खेलती हुई नजर आएंगी. भारत के लिए रेसलिंग में महिला अंतिम पंघाल महिलाओं की 53 किग्रा कैटगरी के प्री क्वार्टर फाइनल में तुर्की की ज़ेनेप येटगिल के साथ खेलती हुई नजर आएंगी. ये मैच प्री-क्वार्टर फाइनल से लेकर सेमीफाइनल तक चलने वाले हैं.
महिला फ़्रीस्टाइल 50 किग्रा प्री-क्वार्टर फाइनल (विनेश फोगाट) - रात 12: 30 बजे
महिला फ़्रीस्टाइल 53 किग्रा प्री-क्वार्टर फाइनल (अंतिम पंघाल) - दोपहर 2: 30 बजे
भारोत्तोलन - भारत के लिए 12वें दिन भारोत्तोलन में टोक्यों ओलंपिक की रजत पदक विजेता मीराबाई चानू नजर आने वाली हैं. भारत को एक बार फिर से चानू से देश के लिए मेडल पक्का करने की उम्मीद होगी. मीराबाई चानू महिलाओं की 49 किलोग्राम कैटगरी में नजर आने वाली हैं. ये मैच मेडल मैच होने वाला है. उनका हालिया प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. ये
महिला 49 किलोग्राम स्पर्धा (मीराबाई चानू) - रात 11 बजे