दिल्ली

delhi

सात्विक-चिराग का पदक जीतने का सपना टूटा, क्वार्टरफाइनल में हारकर बाहर - Paris Olympics 2024

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 1, 2024, 5:41 PM IST

Updated : Aug 1, 2024, 5:46 PM IST

Paris Olympics 2024 Badminton : पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के स्टार शटलर सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी पेरिस ओलंपिक 2024 में अभियान समाप्त हो गया है. पुरुष युगल बैडमिंटन के क्वार्टरफाइनल में भारतीय जोड़ी को मलेशिया ने हराया.

Satwiksairaj Rankireddy and Chirag Shetty
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी (AP Photo)

पेरिस (फ्रांस) :सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी का पेरिस ओलंपिक का अभियान खत्म हो गया है. भारत की इस स्टार शटलर जोड़ी को गुरुवार को खेले गए बैडमिंटन पुरुष युगल के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मलेशिया से हार का सामना करना पड़ा है. मलेशिया की आरोन चिया और सोह वूई यिक की जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को 21-13, 14-21, 21-16 से हराया. इस जीत के साथ ही मलेशियाई जोड़ी ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है.

पहले गेम में सात्विक-चिराग का धमाकेदार आगाज
भारतीय जोड़ी ने मुकाबले में आक्रमण शुरुआत की और पहले सेट की शुरुआत में ही कई जबरदस्त स्मैश लगाए. मलेशिया जोड़ी ने भी कड़ा मुकाबला किया और पहले गेम में मिड ब्रेक तक सात्विक-चिराग 11-10 स्कोर के साथ मामूली अंतर से आगे रहे. हालांकि ब्रेक के बाद भारत ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और विरोधियों को ज्यादा मौके न देते हुए 21-13 से पहला गेम अपने नाम कर लिया.

दूसरे गेम में मलेशिया की वापसी
पहला सेट आसानी से जीतने के बाद भारतीय जोड़ी को दूसरे गेम में कड़ा मुकाबला मिला. टोक्यो 2020 के कांस्य पदक विजेता मलेशिया के चिया-सोह ने दूसरे सेट में शानदार वापसी की. मलेशियाई जोड़ी ने पहली बार मुकाबले में 5-4 से बढ़त बनाई. इस गेम में मलेशियाई जोड़ी ने कोई गलती नहीं की और आक्रमण रुख अपनाते हुए भारतीय जोड़ी को 21-14 से हराया.

कांटे का हुआ तीसरा गेम
भारत और मलेशिया के बीच तीसरे सेट कांटे का रहा. भारतीय जोड़ी ने 5-2 से पिछड़ने के बाद शानदार खेल दिखाया और स्कोर 5-5 से बराबर कर दिया. दोनों जोड़ियों में से कोई भी हार मानने के लिए तैयार नहीं था और दोनों के बीच तीसरे गेम काफी रोमांचक हुआ. सात्विक-चिराग ने अपने आक्रमण को जारी रखा और मिड ब्रेक तक 11-9 से आगे रहे.

सात्विक चिराग ने अपने प्रतिद्वंदी को कई बार नेट में शटल मारने के लिए विवश किया, दोनों ने कई जबरदस्त स्मैश लगाए. लेकिन, मलेशियाई जोड़ी ने भी कई बेहतरीन शॉट्स लगाते हुए मुकाबले को कड़ा करते हुए स्कोर 14-14 से बराबर कर दिया. ब्रेक के बाद भारतीय जोड़ी ने अपना मोमेंटम खो दिया और सिर्फ 3 अंक ही हासिल कर पाई. आखिर में इस जोड़ी को 21-16 से हार का सामना करना पड़ा.

ये भी पढे़ं :-

Last Updated : Aug 1, 2024, 5:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details