नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. मेलबर्न में हाल ही में समाप्त हुए चौथे टेस्ट में भारत को हार का सामना करना पड़ा. इस मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने अपने करियर का 34वां टेस्ट शतक जड़ा. इसके साथ ही उन्होंने एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया, वह भारत के खिलाफ रेड बॉल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए.
एमसीजी में लगाया गया शतक भारत के खिलाफ उनका 11वां शतक था, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. किसी अन्य खिलाड़ी ने भारतीय टीम के खिलाफ इतने टेस्ट शतक नहीं बनाए हैं. भारत के खिलाफ उनके 11 शतक टेस्ट क्रिकेट में किसी भी खिलाड़ी द्वारा लगाए गए सबसे ज़्यादा शतक हैं. उन्होंने इंग्लैंड के जो रूट को पीछे छोड़ा, जिनके नाम टीम इंडिया के खिलाफ 10 टेस्ट शतक दर्ज हैं.
आइए टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले टॉप-10 खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं :-
1. स्टीव स्मिथ
ऑस्ट्रेलिया के दाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक बनाए हैं. 23 मैचों की 44 पारियों में उनके नाम 11 शतक दर्ज हैं.
2. जो रूट
इंग्लैंड के टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाज जो रूट इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने भारत के खिलाफ 30 टेस्ट मैचों की 55 पारियों में 10 शतक जड़े हैं.
3. सर गैरी सोबर्स
वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज सर गैरी सोबर्स ने भारत के खिलाफ 18 टेस्ट मैचों की 30 पारियों में 8 शतक जड़े हैं.
4. विवियन रिचर्ड्स
वेस्टइंडीज के पूर्व धाकड़ क्रिकेटर विव रिचर्ड्स ने भारत के खिलाफ 28 टेस्ट मैचों की 41 पारियों में 8 शतक बनाए हैं, जो इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं.
5. रिकी पोंटिंग
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग इस लिस्ट में 5वें स्थान पर काबिज हैं. पोंटिंग ने भारत के खिलाफ 29 टेस्ट मैचों की 41 पारियों में 8 शतक जड़े हैं.
6. एवर्टन विक्स
वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर एवर्टन विक्स ने भारत के खिलाफ 10 टेस्ट मैचों की 15 पारियों में 7 शतक जड़े हैं.
7. जैक कैलिस
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी जैक कैलिस के नाम भारत के खिलाफ 18 मैचों की 31 पारियों में 7 शतक दर्ज हैं.
8. माइकल क्लार्क
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने भारत के खिलाफ 22 मैचों की 40 पारियों में 7 शतक जड़े हैं.
9. शिवनारायण चंद्रपॉल
वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के पूर्व क्रिकेटर शिवनारायण चंद्रपॉल ने भारत के खिलाफ 25 मैचों की 44 पारियों में 7 शतक बनाए हैं.
10. क्लाइव लॉयड
वेस्टइंडीज के महान कप्तानों में शूमार क्लाइव लॉयड ने भारत के खिलाफ 28 मैचों की 44 पारियों में 7 टेस्ट शतक ठोंके हैं.