हैदराबाद: दक्षिण अफ्रीका ने पहले टेस्ट में पाकिस्तान को दो विकेट से हराकर 66.67 अंकों के साथ WTC फाइनल के लिए पहले ही क्वालीफाई कर लिया है. लेकिन दूसरा फाइनलिस्ट कौन होगा यह अभी तक साफ नहीं हो सका है. जबकि ऑस्ट्रेलिया 61.46 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे, भारत 52.78 प्रतिशत अंक के साथ तीसरे और श्रीलंका 45.45 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है लेकिन इस के अभी ऑस्ट्रेलिया से दो टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज बाकी है.
WTC प्वाइंट्स टेबल 2025
बॉक्सिंग डे टेस्ट में हार के बाद भारत WTC प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर बना हुआ है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे स्थान पर है. भारत का अंक प्रतिशत 55.89 से गिरकर 52.78 हो गया है. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने अपनी जीत प्रतिशत में सुधार किया है और अब उनका जीत प्रतिशत 61.46 हो गया है.
What lies ahead for the 3️⃣ remaining contestants in the race to face the Proteas in the #WTC25 Final 👊
— ICC (@ICC) December 30, 2024
More ➡️ https://t.co/01EI6VN2mj pic.twitter.com/EAha4tANhk
अगर ऐसा हुआ तो श्रीलंका खेलेगी WTC फाइनल
अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया का आखिरी टेस्ट ड्रॉ होता है, और श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से घरेलू सीरीज में रौंद देता है तो फिर WTC फाइनल में दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला श्रीलंका से होगा.
भारत के WTC फाइनल में पहुंचने का समीकरण
अगर भारत सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को मात दे देता है और फिर श्रीलंका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया एक भी मैच न जीत सके तो इंडिया फाइनल में पहुंच जाएगा.
ऑस्ट्रेलिया के WTC फाइनल में पहुंचने का समीकरण
ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में पहुंचने के लिए तीन मैचों में से सिर्फ एक मैच जीतना है. उसका एक मैच भारत से खुद उनकी ही सरजमीं सिडनी में है जबकि दो मैच श्रीलंका में होने है. WTC फाइनल मैच 11 से 15 जून 2025 को लॉर्ड्स में खेला जाएगा.