ETV Bharat / sports

IPL ऑक्शन में रहा अनसोल्ड, अब लगा दी शतकों की हैट्रिक, फ्लॉप रोहित-विराट के लिए खड़ी की मुश्किल - MAYANK AGARWAL

आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड रहने वाले भारतीय खिलाड़ी ने लगातार तीन मैचों में 3 शतक लगाकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.

Mayank Agarwal
भारतीय क्रिकेटर (IANS Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Dec 31, 2024, 12:57 PM IST

नई दिल्ली: भारत का घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी इन दिनों खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट में भारत के कई ऐसे खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, जो लगभग गुमनामी में छिप गए हैं. एक ओर जहां रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे अनुभवी बल्लेबाज लगातार फ्लॉप साबित हो रहे तो वहीं, दूसरी और वो खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ रहे हैं, जो आईपीएल 2025 के ऑक्शन में भी अनसोल्ड रह गए.

जी हां, हम बात कर रहे हैं, भारतीय क्रिकेटर मयंक अग्रवाल की. पंजाब किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए मयंक अग्रवाल इस बार उन्हें रिटेन नहीं किया. इसके बाद आईपीएल ऑक्शन में उन्हें किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा. मयंक भारत के लिए टेस्ट और वनडे क्रिकेट खेल चुके हैं. अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी मयंक को भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर कर दिया गया था.

मयंक अग्रवाल ने ठोका शतक
अब उन्होंने एक बार फिर से खुद को साबित कर दिया है. विजय हजारे ट्रॉफी में वह लगातार तीन मैचों में शतक जड़ चुके हैं. उन्होंने इसके साथ ही उन लोगों को सीधा मैसेज दिया है, जिन्होंने उन पर भरोसा नहीं जताया है. आज विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप मैच में कर्नाटक और हैदराबाद के बीच मैच खेला जा रहा है. इस मैच में कर्नाटक के कप्तान मयंक अग्रवाल ने 112 गेंदों में 15 चौके और 2 छक्कों के साथ 124 रनों की पारी खेली. इसके साथ ही उन्होंने अपने आलोचकों को भी करारा जवाब दे दिया है.

पहले भी लगा चुके हैं दो शतक
इससे पहले मयंक दो शतक और लगा चुके हैं. उन्होंने पहला शतक पंजाब के खिलाफ लगाया था. उनका दूसरा शतक अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ आया था, जहां उन्होंने क्रमश: 127 गेंदों 17 चौके और 3 छक्कों के साथ 139* और 54 बॉल में 7 चौके और 7 छक्कों के साथ 100 रनों की पारी खेली.

टीम इंडिया के लिए भी बनाए हैं रन
भारत ने लिए मयंक अग्रवाल 21 मैचों की 36 पारियों में 4 शतक और 6 अर्धशतकों के साथ 1488 रन बनाए, जबकि 5 वनडे मैचों में टीम इंडिया के लिए 86 रन बना चुके हैं. अब जब रोहित और विटार जैसे खिलाड़ी अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं और रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.

अब मयंक और उन जैसे अन्य खिलाड़ी के पास टीम इंडिया का दरवाजा खटखटाने का मौका होगा. मयंक के अलावा करुण नायर, हनुमान बिहार भी उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं, जिन्होंने टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया लेकिन उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया.

ये खबर भी पढ़ें : इस भारतीय खिलाड़ी ने मचाई तबाही, तूफानी अंदाज में ठोका शतक, खेली 170 रनों की मैराथन पारी

नई दिल्ली: भारत का घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी इन दिनों खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट में भारत के कई ऐसे खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, जो लगभग गुमनामी में छिप गए हैं. एक ओर जहां रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे अनुभवी बल्लेबाज लगातार फ्लॉप साबित हो रहे तो वहीं, दूसरी और वो खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ रहे हैं, जो आईपीएल 2025 के ऑक्शन में भी अनसोल्ड रह गए.

जी हां, हम बात कर रहे हैं, भारतीय क्रिकेटर मयंक अग्रवाल की. पंजाब किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए मयंक अग्रवाल इस बार उन्हें रिटेन नहीं किया. इसके बाद आईपीएल ऑक्शन में उन्हें किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा. मयंक भारत के लिए टेस्ट और वनडे क्रिकेट खेल चुके हैं. अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी मयंक को भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर कर दिया गया था.

मयंक अग्रवाल ने ठोका शतक
अब उन्होंने एक बार फिर से खुद को साबित कर दिया है. विजय हजारे ट्रॉफी में वह लगातार तीन मैचों में शतक जड़ चुके हैं. उन्होंने इसके साथ ही उन लोगों को सीधा मैसेज दिया है, जिन्होंने उन पर भरोसा नहीं जताया है. आज विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप मैच में कर्नाटक और हैदराबाद के बीच मैच खेला जा रहा है. इस मैच में कर्नाटक के कप्तान मयंक अग्रवाल ने 112 गेंदों में 15 चौके और 2 छक्कों के साथ 124 रनों की पारी खेली. इसके साथ ही उन्होंने अपने आलोचकों को भी करारा जवाब दे दिया है.

पहले भी लगा चुके हैं दो शतक
इससे पहले मयंक दो शतक और लगा चुके हैं. उन्होंने पहला शतक पंजाब के खिलाफ लगाया था. उनका दूसरा शतक अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ आया था, जहां उन्होंने क्रमश: 127 गेंदों 17 चौके और 3 छक्कों के साथ 139* और 54 बॉल में 7 चौके और 7 छक्कों के साथ 100 रनों की पारी खेली.

टीम इंडिया के लिए भी बनाए हैं रन
भारत ने लिए मयंक अग्रवाल 21 मैचों की 36 पारियों में 4 शतक और 6 अर्धशतकों के साथ 1488 रन बनाए, जबकि 5 वनडे मैचों में टीम इंडिया के लिए 86 रन बना चुके हैं. अब जब रोहित और विटार जैसे खिलाड़ी अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं और रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.

अब मयंक और उन जैसे अन्य खिलाड़ी के पास टीम इंडिया का दरवाजा खटखटाने का मौका होगा. मयंक के अलावा करुण नायर, हनुमान बिहार भी उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं, जिन्होंने टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया लेकिन उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया.

ये खबर भी पढ़ें : इस भारतीय खिलाड़ी ने मचाई तबाही, तूफानी अंदाज में ठोका शतक, खेली 170 रनों की मैराथन पारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.